राजनाथ और इसराइल के रक्षामंत्री की टेलीफोन पर वार्ता, आतंकवाद को बताया वैश्विक समस्या

Webdunia
मंगलवार, 29 मार्च 2022 (22:30 IST)
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इसराइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ मंगलवार को फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है जिसकी आज की सभ्य दुनिया में कोई जगह नहीं है। सिंह ने इसराइल में हुए 2 हालिया आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए यह कहा।

ALSO READ: पंजाब के स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने किया बड़ा ऐलान
 
सिंह ने हमलों में कथित तौर पर 6 बेकसूर लोगों के मारे जाने पर भी वार्ता के दौरान शोक जताया। सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारत और इसराइल के बीच रणनीतिक साझेदारी में रक्षा सहयोग एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग बढ़ा है।
 
इसराइली मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आतंकी हमलों के बाद अशांत सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर इसराइली रक्षामंत्री की 30 से 31 मार्च तक की भारत यात्रा स्थगित होने की पृष्ठभूमि में टेलीफोन पर यह वार्ता की गई। पहला हमला पिछले मंगलवार को और दूसरा हमला रविवार को हुआ था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तेल अवीव से फोन कॉल की पहल की गई।
 
इसराइल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की 3 से 5 अप्रैल को होने वाली भारत यात्रा स्थगित करने की घोषणा की। वहीं बेनेट इससे 2 दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। सिंह ने कहा कि इसराइल के रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ फोन पर बातचीत की। इसराइल में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।
 
सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत और इसराइल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे करने जा रहे हैं और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। सिंह ने कहा कि रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि साथ ही, मैं इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

कर्नाटक में आरक्षण के मुद्दे पर गलत सूचनाएं फैला रही भाजपा : कांग्रेस

रूस के साथ चल रही जंग पर लगेगा विराम? UAE में हुई बातचीत का क्या निकला हल

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

'जलपुरुष' डॉ. मोहन यादव का संकल्प हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाना

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

अगला लेख