जम्मू में पारा 47 के पार, बिजली कटौती के बावजूद लगा रहे स्मार्ट मीटर

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 29 मई 2024 (23:58 IST)
Temperatures cross 47 degrees in Jammu : प्रचंड गर्मी इस बार जम्मू-कश्मीर में भी नए रिकॉर्ड बना रही है। जम्मू संभाग के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री को पार कर रहा है और लोगों की बदनसीबी यह है कि इतनी गर्मी में भी 8 से 10 घंटों की बिजली कटौती उन्हें सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं, भीषण गर्मी और बिजली की आंखमिचौनी के बीच बिजली विभाग अभी भी कई इलाकों में इस वायदे के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम छेड़े हुए है कि इनकी स्थापना के उपरांत 24 घंटे बिजली मिलेगी।
ALSO READ: कितने तापमान पर होती है गर्मी से मौत? ज्यादा गर्मी में क्यों खराब होते हैं अंग?
इस वायदे की सच्चाई यह है कि तीन सालों से यह वादाखिलाफी खुद बिजली विभाग कर रहा है जो भयानक सर्दी और फिर भयानक गर्मी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के वायदों से मुकरने के लिए कई कारण गिना दे रहा है और हर बार घोषित व अघोषित बिजली कटौती के समय इसे बढ़ा देता है। हालात यह हैं कि प्रचंड गर्मी के कारण बाजार सुने पड़े हुए हैं और पहाड़ गर्मी से दहकने लगे हैं। लोगों की दौड़ पहाड़ी स्थलों की ओर तो है पर वहां भी उन्हें बिजली कटौती के साथ ही प्रकृति की बेरहमी सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
ALSO READ: Heat Wave: दिल्ली में टूटा गर्मी का रिकॉर्ड, तापमान जानकर उड़ जाएंगे होश
यह इसी से स्पष्ट है कि क्षमता से अधिक भरे हुए कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर जाने वालों को भी बिजली कटौती और तापमान में वृद्धि का स्वाद चखना पड़ रहा है। यह जानकार हैरानी होगी कि कश्मीर में भी पिछले कई दिनों से हीटवेव इसलिए चल रही है क्योंकि जिस तरह से कश्मीर आने वालों की संख्या नया रिकॉर्ड बना रही है, ठीक उसी प्रकार गर्मी भी नए सोपान पर है।
ALSO READ: Heat wave in Bihar : बिहार में गर्मी से बेहोश हुए बच्चे, 8 जून तक स्कूल, कोचिंग संस्थान बंद करने के आदेश
इतना जरूर था कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए एक जून से 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा जरूर की है।

जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में हो रही भीषण गर्मी का हवाला देते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसी भी वाहन को खींचने या भार ढोने के लिए पशुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल ये फैसला जम्मू-कश्मीर में बढ़ती भीषण गर्मी के चलते लिया गया है, पर स्मार्ट मीटर लगाकर 24 घंटों बिजली आपूर्ति करने का वायदा करने की मुहिम से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

FIIT JEE Expose: पहले जमा कराई लाखों की फीस अब बंद किए सेंटर, अधर में लटका बच्चों का भविष्य

NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI ने की पहली गिरफ्तारी, छात्रों को खाली स्कूल में दिया गया था प्रश्नपत्र

राष्ट्रपति का अभिभाषण: सरकार दंड की जगह न्याय को प्राथमिकता दे रही, CAA के तहत नागरिकता मिलना प्रारंभ

जे पी नड्डा बने राज्यसभा में सदन के नेता

हाईकोर्ट का बड़ा बयान, रेलगाड़ियों में यात्रियों को जानवरों की तरह यात्रा करते देखना शर्मनाक

सभी देखें

नवीनतम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू पर काला जादू की कोशिश, 2 मंत्री समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

संक्रामक रोगों के लिए केरल सरकार की चेतावनी, अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य

तकनीकी गड़बड़ी मामले में अब Share Market के MD, CTO पर नहीं लगेगा जुर्माना

मेरठ में बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट, CCTV में कैद हुआ बदमाश

अगला लेख
More