महाराष्ट्र के घोटी में फेसबुक पोस्ट को लेकर तनाव, आरोपी हिरासत में

Webdunia
शुक्रवार, 9 जून 2023 (17:20 IST)
नासिक, महाराष्ट्र के नासिक जिले के घोटी कस्बे में उस वक्त तनाव पैदा हो गया जब कुछ स्थानीय लोग एक थाने के बाहर जमा हो गए और एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उनका आरोप था कि फेसबुक पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई और बाद में पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'एक व्यक्ति के फेसबुक पोस्ट को लेकर घोटी में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। उस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ संपादित तस्वीरें पोस्ट कीं, जो वायरल हो गईं और उसके बाद तनाव पैदा हो गया।' 
 
उन्होंने कहा, 'स्थानीय लोग शाम में घोटी थाने के बाहर एकत्र हो गए और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बहरहाल, पुलिस शांति कायम करने में कामयाब रही।’

पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, जिसका उद्देश्य किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया था और उसे हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "स्थिति अब नियंत्रण में है और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।'

इससे पहले, महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में मंगलवार को उस समय तनाव व्याप्त हो गया था जब दो लोगों ने कथित रूप से 18वीं शताब्दी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तस्वीर को आपत्तिजनक ऑडियो संदेश के साथ सोशल मीडिया पर अपने ‘‘स्टेटस’ के रूप में लगाया था।
Edited by navin rangiyal/(भाषा)  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पोते के यौन शोषण मामले को लेकर क्या बोले पूर्व PM देवेगौड़ा?

live : केजरीवाल के घर से बिभव कुमार गिरफ्तार, वकीलों के साथ पुलिस ने की धक्का मुक्की

आतिशी का दावा, स्वाति मालीवाल को कहीं चोट नहीं लगी, बिभव कुमार गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के बाद मोहन कैबिनेट का विस्तार!, खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों की छुट्टी तय, कांग्रेस से आए नेता बनेंगे मंत्री

थप्पड़ कांड के बाद वायरल हुआ कन्हैया कुमार का वीडियो, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

अगला लेख