घुसकर मारे चार पाक सैनिक, पर नहीं कहा सर्जिकल स्ट्राइक

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। दो दिन पहले जम्मू में राजौरी सेक्टर के केरी एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई फायरिंग में एक मेजर सहित कुल 4 जवानों की शहादत का मंगलवार को भारतीय सेना ने बदला लिया है। इसके तहत भारतीय सेना ने एलओसी पार करके बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के सैनिकों को ढेर कर दिया है, लेकिन अभी तक सेना ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है। हालांकि भारतीय सेना के सूत्र इसे सर्जिकल स्ट्राइक का भी नाम नहीं देते थे।
 
 
खबरों के मुताबिक, सोमवार रात भारत ने पुंछ के पास रावलाकोट सेक्टर में जवाबी फायरिंग में 4 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उस पर हमला किया है। अब से लगभग 15 महीने पहले भी भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर कर दिया था।
 
इस बार यह जवाबी कार्रवाई जम्मू संभाग के पुंछ जिले के चकना दा बाग सेक्टर में स्थित रिहायशी इलाके पर हुई गोलाबारी का नतीजा था। भारतीय सेना ने इस तरह की कार्रवाई को चौथी बार अंजाम दिया है। सेना की इस कार्रवाई को बीते दिनों पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए भारतीय जवानों का बदला भी कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारतीय सेना की तरफ से तब भी यह बात साफ कर दी गई थी कि इसका बदला जरूर लिया जाएगा लेकिन वक्त और जगह हम ही तय करेंगे।
 
 
सूत्रों के मुताबिक, इस बार की कार्रवाई में भारतीय सेना के जवान ज्यादा अंदर तक नहीं गए थे क्योंकि उसके लिए समय अधिक चाहिए था, लेकिन इस तरह की कार्रवाई हुई है। अधिकारियों के मुताबिक,  भारत की तरफ से कभी भी इस तरह की पहल नहीं की जाती है और न ही हमारी इस तरह की पॉलिसी है, लेकिन दुश्मन की तरफ से हो रही फायरिंग या गोलाबारी का जवाब देना भारतीय सेना को बखूबी आता है। वही इस बार किया भी है।
 
 
एलओसी के पार रावलकोट के रुख चाकरी में हुई भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के 4 जवान मारे गए हैं। इस कार्रवाई में सीमा पार कुछ जवान घायल भी हुए हैं और कई पाकिस्तानी चौकियां तबाह हो गई हैं। पाकिस्तान आर्मी के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने भी इसकी जानकारी दी है। यह घटना पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 59 बलूच यूनिट के 12 डिवीजन में हुई। एलओसी के इस ओर भारत का पुंछ क्षेत्र है।
 
 
याद रहे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इस तरह की आधिकारिक सर्जिकल स्ट्राइक उड़ी हमले के बाद 28-29 सितंबर 2016 को सीमा पार की गई थी। इस दौरान पाकिस्तान के चुनिंदा जवानों ने रातोंरात पीओके के इलाके में घुसकर कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया था। इस सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के कुछ जवानों समेत कई आतंकी मारे गए थे।
 
इसके बाद पाकिस्‍तान की सेना ने कुछ समय के लिए वहां से आतंकी कैंपों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान बार-बार भारतीय जवानों द्वारा की गई इस कार्रवाई को झूठा करार देता रहा, लेकिन इसका खौफ उसको आज तक बना हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख