मुठभेड़ में सैनिक शहीद, आतंकवादी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 2 सितम्बर 2015 (19:58 IST)
श्रीनगर। सेना ने वादी के सोपोर कस्बे के रफियाबाद इलाके में जिस घर में हिजबुल मुजाहिदीन तथा लश्करे तैयबा के दो इनामी आतंकी कमांडर छुपे हुए थे उसे बमों की बरसात कर उड़ा दिया और आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
terrorist
फिलहाल समाचार भिजवाए जाने तक हिज्ब के इनामी आतंकी कमांडर के मारे जाने की पुष्टि हो पाई थी और दूसरे कमांडर का शव नहीं मिल पाया था। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। हालांकि बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में एक आतंकी को जिन्दा पकड़ा गया है पर उसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
 
सोपोर के रफियाबाद में सेना की आतंकियों से होने वाली मुठभेड़ अब खत्म हो चुकी है। इस बीच खबर है कि इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सेना ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ा है। हालांकि आतंकी को पकड़े जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 
सूत्रों के अनुसार, जिंदा पकड़े गए आतंकी के अनुसार दो और आतंकी एक घर में छिपे थे। इसके बाद सेना ने इस घर को घेरकर बम से उड़ा दिया है। मालूम हो कि सोपोर में लदूरा के रफियाबाद में बुधवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, आतंकी रिहायशी इलाके में छुपे हैं। इनमें से दो आतंकी इम्तियाज और मेहराज और हामिद के घर में छुपे हुए हैं। इन पर दस लाख रुपए का इनाम है। सुरक्षाबल आतंकियों की सघन तलाश कर रहे हैं।
 
आतंकियों ने हामिद नाम के एक स्थानीय के घर को कब्जे में कर रखा था। जिन दो आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है उनका नाम इम्तियाज और मेहराज बताया जा रहा है। इन दोनों पर सरकार ने 10-10 लाख का इनाम रखा हुआ था।
 
सुबह सात बजे ही आतंकियों के प्रति खबर मिलने के बाद इलाके को पुलिस तथा सेना ने घेर लिया था। दोनों ओर से लगातार कई घंटों तक फायरिंग जारी रही। बारामुला का यह वही इलाका है जहां से पिछले हफ्ते मुठभेड़ के दौरान जिंदा पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद पकड़ा गया था।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कभी वह भारत में दहशत फैलाने के लिए अपने मुल्क से आतंकी भेजता है तो कभी सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग करता है। जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी जिंदा पकड़े जा चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान उन्हें अपने मुल्क का मानने से इंकार कर रहा है, जबकि पकड़े गए आतंकियों का कहना है कि वह पाकिस्तान के ही हैं। नापाक हरकतों की वजह से ही दिल्ली में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता भी नहीं हो पाई थी।
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?