Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी की यात्रा के 2 दिन पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, ASI शहीद

हमें फॉलो करें मोदी की यात्रा के 2 दिन पहले जम्मू में CISF की बस पर आतंकी हमला, ASI शहीद
, शुक्रवार, 22 अप्रैल 2022 (08:26 IST)
जम्मू। जम्मू के चढ्डा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब 4.25 मिनट पर CISF की बस पर आतंकी हमला हुआ। बस में 15 जवान सवार थे। इस आतंकी हमले में ASI शहीद हो गया जबकि 2 जवान घायल हुए हैं।
आतंकियों ने बस पर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। हमला उस समय किया गया जब जवान सुंजवा में सुरक्षाबलों की मदद के लिए जा रहे थे। CISF ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमले का करारा जवाब दिया। इसके बाद आतंकी वहां से भाग गए।
 
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस कार्रवाई में सीआईएसएफ के एक एएसआई की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
इस बीच सुंजवां सैन्य अड्डे से सटे एक इलाके में कम से कम दो सशस्त्र आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान चलाया गया। ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन से जुड़े बताए जाते हैं और इनकी शहर में एक बड़ा हमला करने की योजना थी।

मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांबा जिले में प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर दो दिन पहले से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी केंद्रों पर मुफ्त मिलेगा कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज