श्रीनगर में सीआरपीएफ पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद, 2 जख्मी

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 25 मार्च 2021 (17:37 IST)
जम्मू। पाक परस्त आतंकियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2 जवान शहीद हो गए और 2 गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों की दशा नाजुक बताई जा रही है

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले के लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाकर हमला किया गया। इस हमले में सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हुए। इलाज के दौरान 2 जवान शहीद हो गए। पुलिस के अधिकारियों ने 2 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है बाकी 2 का इलाज चल रहा है जिनकी दशा नाजुक बताई जाती है।

इस हमले के बाद पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ा जा सके। पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं, साथ ही कहा कि इस हमले में लश्कर ए तैयबा शामिल है।

जानकारी के अनुसार, लावापोरा इलाके में सीआरपीएफ 73वीं बटालियन की ई79 कंपनी तैनात थी। तभी एकदम से वाहन पर सवार होकर आतंकी आए। आते ही उन्होंने चौक में तैनात जवानों पर हमला कर दिया। एकदम से फायरिंग की गई, जिसमें चार जवान घायल हो गए।

हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। हमले के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया। उसके बाद बाकी के जवान मौके पर पहुंचे। घायल जवानों को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी के माध्यम से आतंकियों की पहचान की जा रही है, ताकि पता चल सके कि आतंकी किस वाहन में सवार होकर आए थे। कई दिनों बाद श्रीनगर में इस प्रकार का हमला हुआ है, जिसमें जवानों को निशाना बनाया गया है।

पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि दो जवानों की हालत खतरे में बनी हुई है। यह हिट एंड रन का मामला है। आतंकी एकदम से आए और हमला करके मौके से भाग गए। हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कामकाजी घंटे बढ़ाए जाने के विवाद के बीच क्या बोले आकाश अंबानी

EPFO ने ब्याज दर तो नहीं बढ़ाई, EDLI स्कीम में किया बदलाव, जानिए किसको मिलेगा फायदा

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर साधु ने पीएसी जवान को त्रिशूल से घायल किया

योगी बोले, महाकुंभ 2025 ने पूरी दुनिया को एक भारत श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश

पाकिस्तानी नंबर से फडणवीस के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

सभी देखें

नवीनतम

RBI ने किया खुलासा, 2000 रुपए के 98.18 प्रतिशत नोट वापस आए

अमृतसर हवाई अड्डे पर 8 करोड़ के drugs के साथ यात्री गिरफ्तार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माणा हिमस्खलन राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की

अंबाला में कोर्ट परिसर में चली गोलियां, SUV में आए थे हमलावर

Chhattisgarh: सुकमा में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर

अगला लेख