पठानकोट एयरबेस पर हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ

Webdunia
रविवार, 3 जनवरी 2016 (19:30 IST)
पठानकोट/नई दिल्ली। पठानकोट वायु सेना स्टेशन पर शनिवार को हुए आतंकवादी हमले में चार सैनिकों ने आज दम तोड़ दिया, जिससे हमले में शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों की तादाद बढ़कर सात हो गई है। वायुसेना के 6 और एएनएसजी के लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के अधिकारी निरंजन कुमार आतंकी हमले में शहीद हो गए जबकि 20 जवान घायल  है। प्रधानमंत्री दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक ली। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने इस आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के होने के सबूत पेश किए।  पठानकोट एयरबेस से हर खबर... 
 
पठानकोट एयरबेस पर मुठभेड़ का आखिरी अपडेट...
* एक आतंकवादी मारा गया जबकि करीब 43 घंटे से जारी मुठभेड़ में एक अन्य घायल हुआ
* इससे पहले कल हुए इस हमले में चार आतंकवादी मार गिराए गए
* आतंकवादियों ने रूकरूककर गोलीबारी की और रात करीब साढे नौ बजे अंतिम बार गोलीबारी हुई
* जेसीबी बुलडोजर के साथ सेना की पांच कंपनियां को अभियान तेज करने के लिए भेजा गया
* एनएसजी के बम निरोधक दस्ते के सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल निंरजन को नहीं बचाया जा सका
* कर्नल निंरजन मारे गए आतंकी के शरीर पर बंधे विस्फोटक को डिफ्यूज करने में घायल हो गए थे
* लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन के अलावा छह शहीदों के नामों की सूची इस प्रकार है : 
1. लांस नायक कुलवंत, 2. सूबेदार संजीव कुमार, 3. सिपाही जगदीश चंद, 4. सिपाही मोहित चंद्र, 5.कोरपोरल गुरुसेवक 6. सूबेदार फतेह सिंह
 
* पीएम नरेंद्र मोदी ने पठानकोट आतंकवादी हमले के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की 
* बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और विदेश सचिव एस जयशंकर शामिल हुए 
* नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक 2 घंटे तक चली
* पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पडने वाले प्रभावों के बारे में हुआ विचार-विमर्श
 
* बेंगलुरु से लौटते ही प्रधानमंत्री ने दिल्ली में बैठक ली
* बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान के होने के सबूत दिए

* मुठभेड़ 42 घंटे बाद भी जारी...दो आतंकियों की तलाश की जा रही है
* ‍एयरबेस के पिछले हिस्से से अभी भी गोलियों की आवाजें आ रही हैं
* पठानकोट एयरबेस के एक हिस्से में धुंए का गुबार भी देखा गया है 
* यह कोई जानकारी नहीं दे रहा है कि सेना का यह ऑपरेशन कब तक चलेगा
* सेना के जवानों की अदला बदली चल रही है...
* सेना के जवान रॉकेट लांचर और मोर्टार से लैस हैं  

* पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल का बयान, पठानकोट इलाके के मैपिंग करने के आदेश।
* पठानकोट में एक और आतंकी ढेर।
* गृह मंत्रालय ने मांगी बीएसएफ से रिपोर्ट।
* रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पठानकोट वायुसेना स्टेशन की स्थिति से अवगत कराया।
* एयरबेस में 2 और आतंकियों के होने की खबर, फिर फायरिंग शुरू
* एयरफोर्स स्टेशन में एक ओर धमाका, जवान घायल।
* पठानकोट आतंकी हमले में अब तक सात जवान शहीद, आठ घायल।
* आज नेशनल डिफेंस कोर के चार जवान शहीद।
* बम निष्क्रिय करते समय सेना का जवान शहीद।
* एनएसजी की टीम एयरफोर्स स्टेशन के अंदर गई।

* धमाके के बाद 2 राउंड फायरिंग की आवाजें सुनाई दी।
* पठानकोट एयरबेस पर आज सुबह धमाके की तेज आवाज सुनी गई।
* रविवार सुबह फिर शुरू हुआ तलाशी अभियान।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आकस्मिक लाहौर यात्रा के महज कुछ दिन बाद सशस्त्र पाकिस्तानी आतंकियों ने शनिवार तड़के यहां एक वायु सेना स्टेशन पर हमला किया जिसके बाद दिनभर भीषण मुठभेड़ चली और उसमें तीन सुरक्षा कर्मी एवं चार घुसपैठिए मारे गए।
*  वहां रखे जंगी जेट विमानों और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को नष्ट करने के स्पष्ट इरादे से सैनिकों के भेष में पहुंचे आतंकवादियों के समूह ने वायुसेना स्टेशन को तहस-नहस करने की कोशिश तो की, लेकिन वे उसके बाहरी हिस्से से आगे नहीं जा पाए। यह वायुसेना स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
* भीषण मुठभेड़ में एक कमांडो तथा वायुसेना के दो कर्मी शहीद हो गए और चार आतंकवादी मारे गए। कम से कम छह सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए।
* उच्च पदस्थ रक्षा सूत्रों ने मारे गए आतंकवादियों की संख्या चार बताई है जबकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया था, '‘मैं पठानकोट अभियान में सभी पांच आतंकवादियों का सफलतापूर्वक सफाया करने के लिए अपने सशस्त्र बलों एवं अन्य सुरक्षाबलों को बधाई देता हूं।'
* लाहौर जाकर बड़ा राजनीतिक जोखिम लेने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मानवता के दुश्मनों ने हमला किया, क्योंकि वे भारत को तरक्की करते हुए नहीं देखना चाहते हैं।
* मोदी ने यह कहते हुए सुरक्षाबलों पर गर्व प्रकट किया कि उन्होंने आतंकवादियों को सफल नहीं होने दिया।
* माना जाता है कि हमलावर पाकिस्तान से आए थे।
* ऐसी अटकल भी है कि वे कंधार विमान अपहरण प्रकरण से संबद्ध मौलाना मसूद अजहर की अगुवाई वाले जैश ए मोहम्मद से जुड़े हों। बताया जाता है कि ये आतंकवादी तीन दिन पहले भारत में घुसे थे।
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?