बेंगलूर विस्फोट : सिमी पर शक!

Webdunia
मंगलवार, 30 दिसंबर 2014 (10:37 IST)
बेंगलुरू। शहर में एक रेस्तरां के बाहर आतंकवादी हमले की घटना में प्रतिबंधित संगठन सिमी की संभावित भूमिका पर भी जांचकर्ताओं की नजर है। इस हमले में एक महिला मारी गई थी और तीन अन्य लोग घायल हुए थे। इस बीच सरकार ने विभिन्न स्थानों, विशेषकर भीड़भाड़ वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए कई उपायों को अपनाने का ऐलान किया है।
 
स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्यों की इस विस्फोट में भूमिका के संबंध में पूछे जाने पर गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘इसकी संभावना है।’ आतंकवादी हमले की इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और शहर पुलिस द्वारा ‘सभी कोणों’ से की जा रही है।
 
शहर के मुख्य कारोबारी इलाके में रेस्तरां के बाहर बम लगाने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले को पुलिस ने दस लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की है । नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे शहर में इस आतंकी घटना ने पुरानी दुखद यादों को ताजा कर दिया है। करीब एक दशक में देश के आईटी हब कहे जाने वाले इस शहर में इस तरह का यह पांचवां हमला है।
 
जांचकर्ता आईईडी से हुए इस विस्फोट की कड़ियों को जोड़ने में लगे हैं और उधर एनआईए जांच में शहर पुलिस की मदद कर रही है जिसने अपनी टीमों को चेन्नई और पुणे रवाना किया है जहां पूर्व में बम विस्फोट हो चुके हैं।
 
एक उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैय्या ने कहा कि 'सभी कोणों से’ इस विस्फोट की जांच की जा रही है जिसे केंद्र ‘आतंकी हमले’ के तौर पर देख रहा है।
 
सिद्धारमैय्या ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हाल ही में सिमी से संबंध रखने वाले कुछ लोग मध्यप्रदेश में जेल से भागे हैं और हमें सूचना है कि उन्होंने कर्नाटक का दौरा किया है, इसलिए पुलिस इस कोण से भी जांच कर रही है।
 सिद्धारमैय्या ने बताया कि एनआईए और अन्य केंद्रीय एजेंसियां यहां हैं और ‘‘हम उनसे लगातार संपर्क में रहेंगे और जो भी मदद होंगी, मांगेंगे लेकिन जांच हमारी पुलिस द्वारा उनके सहयोग से की जाएगी। (भाषा)
 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

Operation sindoor के बाद पाकिस्‍तान के दोस्‍त तुर्किए और अजरबैजान के टूर कैंसल, अब यहां जा रहे भारतीय

आखिर अमेरिका किसकी ओर है? भारत का 'दोस्त' या पाकिस्तान का 'साथी'

Wether Update: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आगे बढ़ा, राजस्थान में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप

क्यों चर्चा में है पाकिस्तान का किराना हिल्स, क्या इसी तोते में बसती है पाकिस्तान की जान

पाकिस्तान का कबूलनामा, ऑपरेशन सिंदूर में 11 सैनिकों समेत 51 की मौत