सनसनीखेज खुलासा! आतंकी अली को पाक सेना ने दी थी ट्रेनिंग (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 10 अगस्त 2016 (15:00 IST)
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले महीने पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी बहादुर अली उर्फ सैफुल्ला लश्कर-ए- तैयबा का प्रशिक्षित सदस्य है और उसे घाटी में विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला करने के लिए भेजा गया था।
 
राष्ट्रीय जाचं एजेंसी (एनआईए) के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहादुर अली पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है और उसे 26 जुलाई को कश्मीर के हंदवाड़ा जिले से स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पकड़ा गया था। उससे पूछताछ के आधार पर सुरक्षा बलों ने अगले दिन क्षेत्र में उसके साथियों को पकड़ने का अभियान चलाया जिसके दौरान उसके चार साथी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि बहादुर अली से पूछताछ में यह साबित हुआ है कि लश्कर के कैडर की घाटी में विरोध प्रदर्शनों में भूमिका रही है।
 
उन्होंने कहा कि बहादुर अली और मारे गए उसके चार साथियों के पास से चार एके-47 रायफलें, रबर के नक्शे, कूट भाषा में लिखे संदेश, जापान में बने अत्याधुनिक आईकॉम वायरलैस सेट, हथगोले और कई  अन्य उपकरण बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी से पूछताछ, बरामद किए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के आधार पर यह पता चला है कि उसे वहां की सेना के अधिकारियों द्वारा उच्च स्तर पर गहन प्रशिक्षण  दिया गया था। 
 
उन्होंने बताया कि बहादुर अली ने 11 या 12 जून को घुसपैठ की थी और इस दौरान वह हंदवाड़ा के आसपास के गांवों में रहा। उसे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक उच्च क्षमता वाले कंट्रोल रूम एल्फा-3 से लगातार निर्देश दिए जाते थे। कंट्रोल रूम में बैठे उसके आकाओं ने उससे कहा था कि लश्कर के कैडर को घाटी में बुरहान वानी की मौत के बाद हुए प्रदर्शनों को भड़काने में सफलता मिली है और वह भी यही काम करें तथा सुरक्षा बलों पर हमलों को अंजाम दे। (वार्ता)
वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या लालू का ऑफर स्वीकार करेंगे नीतीश? बिहार के CM ने क्या दिया जवाब

Farmers Protest : जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का 38वां दिन, कब तक जारी रहेगा किसानों का विरोध, गेंद मोदी सरकार के पाले में

DigiYatra data कितना सुरक्षित, डिजी यात्रा डेटा को कौन करता है मैनेज, क्या Income Tax Department के पास है इसका एक्सेस, सामने आया सच

जिस यूनियन कार्बाइड कचरे को 12 साल पहले जर्मनी जलाने को तैयार था, उसे अब पीथमपुर में क्‍यों जलाया जा रहा?

RSS की शाखा में गए थे बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, संघ के प्रति थी अपनेपन की भावना

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी बोले, आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी

'जहरीले' कचरे पर कोहराम, पीथमपुर में 2 प्रदर्शनकारियों ने खुद को जलाया, अस्पताल में भर्ती

प्रदेश में वन्य-जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत 4 जनवरी से : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

संभल सांसद बर्क को मिला हाईकोर्ट से झटका, एफआईआर रद्द करने की मांग नामंजूर

चुनावी साल में बिहार में BPSC आंदोलन पर भारी सियासत, युवाओं को साधने में जुटे सियासी दिग्गज

अगला लेख