सीमा पार कर रहे 15 में से 2 आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 14 जून 2018 (20:53 IST)
श्रीनगर। बांडीपोरा जिले के पनार के जंगलों में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में आर्मी का एक जवान भी शहीद हो गया है। पनार के जंगलों में सेना पिछले छह दिनों से सर्च ऑपरेशन चला रही है। बताया जाता है कि इन जंगलों में 15 से अधिक आतंकी छुपे हुए हैं जो हाल ही में एलओसी को क्रास कर इस ओर आए थे।


इस बीच आतंकियों ने पुलवामा में सेना की एक नाका पार्टी पर भी हमला बोल दिया। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले में पिछले छह दिनों में कई बार सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो चुकी है। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार तड़के हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।

आपको बता दें कि सेना को शनिवार देर शाम बांडीपोरा के पनार इलाके के जंगलों में कुछ आतंकियों के छिपे होने जानकारी मिली थी। इस सूचना के बाद सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने पनार के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस कार्रवाई के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद तत्काल एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों को मौके पर बुलाकर जंगलों की घेराबंदी की गई। इसके बाद सेना ने पनार इलाके के जंगलों में गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में बीते दिनों सुरक्षाबलों पर कई बार आतंकी हमले किए गए हैं। इसके अलावा केंद्र द्वारा रमजान में सीजफायर का ऐलान के बाद से कश्मीर घाटी के कई इलाकों में हथियार लूट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। वीरवार को पुलवामा में सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार कुछ आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त नाके पर गोलीबारी की और भाग गए। एसएसपी पुलवामा मोहम्मद असलम चौधरी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

क्या है भरतपुर रियासत के पूर्व राजपरिवार की लड़ाई, जो कोर्ट की दहलीज तक आई?

Pune Accident को लेकर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, न्याय भी दौलत का मोहताज है

मातृशक्ति वंदन में नमो-नमो की गूंज, मोदी सरकार महिलाओं को बना रही है सशक्त

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

अगला लेख