जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (11:14 IST)
जम्‍मू। कश्मीर के बांडीपोरा जिले के लडूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह खत्म हो गई। सुरक्षाबलों ने रिहायशी इलाके में छुपे 3 आतंकियों को मार गिराया है|
 
आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है कि तीसरा आतंकी भी मकान के मलबे के ढेर में हो।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। रविवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
 
लडूरा क्षेत्र में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों ने रविवार शाम तक एक आतंकी को मार गिराया था। अंधेरा हो जाने के कारण अन्य दो आतंकियों को मारने में परेशानी आ रही थी।
 
रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों बलों ने सुबह तड़के भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और अन्य दो आतंकियों को भी मार गिराया।
 
यह अभियान सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी ने चलाया हुआ था। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।

अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है, परंतु अभी भी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि छिपे आतंकवादियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया था लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख