जम्मू की अर्थव्यवस्था को तबाह करना चाहते हैं आतंकी

सुरेश एस डुग्गर
शनिवार, 21 नवंबर 2020 (12:42 IST)
जम्मू। कश्मीर तथा पंजाब के रास्ते अर्थात उत्तर और दक्षिण से आने वाले आतंकियों ने जम्मू क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। आतंकी विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थान वैष्णो देवी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं साथ ही वे आर्थिक तौर पर भी जम्मू को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
 
हालांकि वर्ष 2018 में 13 सितंबर को हुए आतंकी हमले के बाद वैष्णो देवी के तीर्थस्थान की सुरक्षा को इसलिए बढ़ाया गया था क्योंकि मिलने वाली सूचनाएं और दस्तावेज कहते थे कि आतंकियों का निशाना वैष्णो देवी का तीर्थस्थान था। इससे पहले भी पंजाब के रास्ते जम्मू के सांबा तक पहुंच जाने वाले आतंकियों के निशाने पर भी वैष्णो देवी तीर्थस्थान ही था।
 
गुरुवार को बन टोल प्लाजा और पहले वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के पास मारे गए आतंकी जम्मू बॉर्डर से अर्थात दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ते हुए जम्मू में अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने का इरादा लेकर निकले थे। ऐसे ही इरादे उन आतंकियों के भी थे जो कई बार पंजाब के रास्ते तारबंदी को पार कर जम्मू क्षेत्र के कठुआ, हीरानगर और सांबा में राजमार्गों पर कई सैन्य यूनिटों पर आत्मघाती हमले बोल चुके थे।
 
ऐसे हमलों के बाद भी अर्थव्यवस्था को ढलान पर देखा गया था क्योंकि हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में आने वाले टूरिस्टों के साथ-साथ वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त कमी आई थी। जानकारी के लिए जम्मू-पठानकोट तथा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे का इस्तेमाल राज्य में आने वाले टूरिस्टों और वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता है और प्रत्येक हमले ने सबसे ज्यादा उन्हें ही दहशतजदा किया है।
 
 
पहले ही पिछले कुछ महीनों से कश्मीर में जारी संचारबंदी तथा पाबंदियों के कारण कश्मीर में पर्यटन व्यवसाय की कमर टूट चुकी थी कि रही-सही कसर कोरोना ने पूरी कर दी और अब इसका प्रभाव वैष्णो देवी की यात्रा पर भी देखने को इसलिए मिल रहा है क्योंकि लोगों के लिए कश्मीर का मतलब पूरा राज्य होता है। और अब बचे-खुचे श्रद्धालुओं के कदमों को ताजा आतंकी हमला मोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
 
यही नहीं कुछ अरसा पहले पहली बार जम्मू सीमा पर बाबा चमलियाल की पवित्र दरगाह के पास हुए आत्मघाती हमले तथा उसके बाद पाक सेना द्वारा की गई गोलाबारी ने बॉर्डर टूरिज्म पर भी विराम लगा दिया हुआ है। अभी तक बाबा चमलियाल की दरगाह पर ऐसा कभी नहीं हुआ था, लेकिन पाक गोलाबारी तथा आतंकियों के हमले ने बॉर्डर टूरिज्म को नेस्तनाबूद कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है कल्पवास? कुंभ में लगेगा कल्पवास वालों का मेला

असदुद्दीन ओवैसी ने PM मोदी पर कसा तंज, बोले- खुदाई भी करा रहे हैं और चादर भी भेज रहे...

PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- कुछ लोग जाति के नाम पर जहर फैला रहे

किसे मिला था पहला भारत रत्न, जानिए इस सम्मान से जुड़े नियम

दिग्गजों के टकराव के कारण अटकी मध्यप्रदेश में भाजपा जिला अध्यक्षों की सूची?

सभी देखें

नवीनतम

120 सालों में भारत का सबसे गर्म साल रहा 2024

कांग्रेस पर बरसे मोहन यादव, यूनियन कार्बाइड आपदा और अपशिष्ट निपटान में देरी के लिए बताया जिम्मेदार

LIVE: जापानी पार्क में पीएम मोदी की परिवर्तन रैली, दिल्ली को देंगे 12000 की परियोजनाओं की सौगात

चीन में फैले नए वायरस पर भारत सरकार कितनी तैयार, आया बयान, केरल और तेलंगाना में क्यों है डर

Delhi Elections : अरविंद केजरीवाल बोले- भाजपा-कांग्रेस को गठबंधन की औपचारिक घोषणा करनी चाहिए

अगला लेख