Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रेल यात्रा में ये सुविधा कब से शुरू हुई, यात्री को उल्टा लटका कर बेल्‍ट से पीटा, गर्दन पर बैठ गया TTE

हमें फॉलो करें Amrapali Express
, गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (17:56 IST)
आम्रपाली एक्‍सप्रेस में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। एक यात्री को उल्टा मुंह लिटाकर बेल्‍ट से जमकर पीटा। इतना ही नहीं, TTE गर्दन पर बैठ गया और अटेंडेंट से बोला कि इसे बेल्ट से मारते रहो।
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया में जमकर इसकी आलोचना हो रही है। बता दें कि वायरल हुआ ये वीडियो 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। घटना में एक यात्री को फर्श पर लेटाकर टीटीई उसके मुंह को घुटनों से दबा लेता है। वहीं, अटेंडेंट गालियां देते हुए उसे बेल्ट से पीट रहा है।

रेलवे में ये सुविधा कब शुरु हुई : @nikh2024 एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने रेलवे से सवाल किया, यह सुविधा कब चालू हुई, जहां यात्री को उल्टा लेटा दिया जाता है और फिर टीटीई बेरहमी से उसकी गर्दन पर घुटना रखकर बैठ जाता है। यूजर ने कहा, अगर यात्री की कोई गलती है, तो उसके लिए रेलवे पुलिस बल है। उसे बुलाइए। पर ये सब क्या है।

बुरी तरह भड़के लोग : चलती ट्रेन से टीटीई और रेलवे अटेंडेंट का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग बुरी तरह से भड़के हुए हैं। इसमें टीटीई को फर्श पर औंधेमुंह लेटे यात्री की गर्दन पर घुटना रखकर बैठे हुए देखा जा सकता है, जबकि अटेंडेट भद्दी गालियों की बौछार करते हुए यात्री को बेल्ट से लगातार पीट रहा है। आरोप है कि यात्री ने शराब के नशे में एक महिला पैसेंजर के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसके बाद टीटीई और अटेंडेंट ने मिलकर वहीं पर उसे तालिबानी सजा दे दी। वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि टीटीई को ऐसा करने का अधिकार किसने दिया?

किसने दिया हक : वायरल क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि शराबी पैसेंजर ने जरूर कोई ऐसी हरकत की होगी, जिससे उसकी इतनी तगड़ी धुलाई हो रही है। लेकिन अन्य यात्रियों द्वारा बीच बचाव करने के बावजूद अटेंडेंट और टीटीई का लोगों को धमकाना कई सवाल खड़े करता है। चलती ट्रेन में हुई इस घटना पर लोगों का कहना है कि कोई भी टीटीई कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकता।
Edited By: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में नहीं थम रही गिरावट, Sensex 528 अंक लुढ़का, Nifty भी रहा नुकसान में