अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि की सुरक्षा होगी हाईटेक, सुरक्षा समिति की बैठक मे लिया गया फैसला

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 5 जुलाई 2022 (17:24 IST)
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में बन रहे रामलला के भव्य राम मंदिर निर्माण की सुरक्षा व्यवस्था हाईटेक की जाएगी, जिसका फैसला सुरक्षा समिति बैठक मे लिया गया हैं। बैठक मे मुख्य रूप से कहा गया कि सुरक्षा व्यवस्था इतनी कुशल होगी कि श्रद्धालुओं को सहजता से दर्शन हो पाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के कारण भक्तों की गतिविधियां प्रभावित ना हो, इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
 
इस स्थायी समिति की बैठक में सुरक्षा के अधिकारियो के अतिरिक्त ट्रस्ट के पदाधिकारी व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। बैठक मे निर्णय लिया गया है कि श्री राममंदिर के निर्माण के बाद दर्शन के लिए विश्व भर से आने वाले लाखों श्रद्धांलुओं और उनके सामानों की सुरक्षा को लेकर चर्चा की गयी जिसके आधार पर सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है।
 
ये बैठक एडीजी सुरक्षा की अध्यक्षता में चल रही थी, जिसमें राम मंदिर निर्माण के बाद रामलला की सुरक्षा को तकनीकी साधनों से जोड़ने के लिए मंथन हुआ। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अंतिम मुहर लगी, जिसके बाद शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया।
 
बैठक के बाद एडीजी जोन बृज भूषण ने बताया कि ये बैठक सभी सुरक्षा के दस्तों के साथ की गई है। राम मंदिर की सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खाका तैयार किया गया हैं। सुरक्षा से श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इस पर भी मंथन किया गया है। राम लाला की सुरक्षा इतनी हाईटेक होगी की परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा 
 
दूसरी ओर एडीजी सुरक्षा बी के सिंह ने बताया कि रामलला के मंदिर निर्माण के बाद स्ट्रक्चर कैसा होगा, इस पर भी विचार मंथन किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के स्ट्रक्चर को फाइनल स्वरूप देने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि स्टेट फोर्स और सेंट्रल फोर्स के आपसी तालमेल के साथ सुरक्षा का खाका तैयार किया जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बिंदुवार सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई है। सिंह ने कहा कि हम सबके प्रयास से एक ऐसा सिस्टम बनाया जाएगा जो सुरक्षित हो लेकिन जनता के लिए किसी तरह की अव्यवस्था को जन्म न दे।
 
वही ट्रस्ट के महासचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा बनाई गई स्थायी समिति की बैठक वर्ष मे हर तीसरे माह आयोजित की जाती है, जिसमें ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अतिरिक्त शासन-प्रसाशन व सुरक्षा एजेंसियो से संबंधित अधिकारी एवं इंटेलिजेन्स के अधिकारी भी उपस्थित रहते हैं। इस बार की बैठक मे मुख्य रूप से मंदिर निर्माण के बाद आने वाली श्रद्धांलुओं की भारी-भरकम भीड़ व उनके समानो की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ श्री रामजन्म भूमि की पुख्ता सुरक्षा के विषय में चर्चा की गई। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में गर्मी से बुरा हाल, उत्तराखंड में बारिश के आसार, IMD अलर्ट

पाकिस्तानी पीएम शहबाज ने की शांति के लिए बातचीत की पेशकश, क्या है भारत का जवाब?

हरियाणा में पकड़ाया पाकिस्तानी जासूस, ISI को भेज रहा था खुफिया जानकारी

MP : सरकारी कार्यशाला में विजय शाह की फोटो पर भड़के अफसर, मंत्री की जगह लगाई PM मोदी की तस्वीर

Ceasefire को लेकर भारत और पाक के DGMO ने की बात, Pakistan के विदेश मंत्री डार ने किया यह दावा

अगला लेख