तमिलनाडु में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना को लेकर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही थी। मजदूरों को धारदार हथियारों से काटने की कोई घटना नहीं हुई है। तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हुई मारपीट के मामले में बिहार और तमिलनाडु पुलिस ने इसका सच बताया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ राष्ट्रीय वेबसाइट ने भी इस भ्रामक खबर को प्रमुखता से बिना पडताल के प्रकाशित किया। इस मुद्दे पर वेबदुनिया तमिल के रिपोर्टर प्रशांथ ने बताया कि ऐसी कोई घटना तमिलनाडु में नहीं हुई है। यह कुछ स्थानीय लोगों की आपसी विवाद का मामला था।
जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है वे पुरोने हैं और इसकी पुष्टि तमिलनाडु पुलिस ने भी की है। वेबदुनिया संवाददाता ने जब बिहार डीजीपी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से अफवाह है और हमसे इस खबर के खंडन का ऑफिशियल ट्वीट शेयर करने के लिए कहा है।
बता दें कि इसे लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी ट्वीट किया था। उन्होंन ट्वीट में कहा था।