Weather Updates: हिमाचल में होगी बारिश व बर्फबारी, दक्षिण भारत में वर्षा

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (08:40 IST)
Weather Updates: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम में परिवर्तन होने लगा है। यहां कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं आईएमडी (IMD) ने जताई है। अगले 2 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों और मध्य इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है, वहीं 7 नवंबर को भी बारिश और बर्फबारी (snowfall) की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पिछले कुछ दिनों से कई दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश हो रही है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पूर्वी लहर के ताजा दौर के कारण 3 से 6 नवंबर के बीच तमिलनाडु, केरल-माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक निकोबार द्वीप समूह, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। अगले 7 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है।
 
आंतरिक कर्नाटक में 3 से 5 नवंबर के बीच बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कहा कि तमिलनाडु में 4 नवंबर को और केरल में 3 और 4 नवंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप में अगले 7 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
 
पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर है। एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ 7 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय के करीब पहुंच सकता है। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, वहीं दूसरा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका और आसपास के इलाकों पर है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शुक्रवार को तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
 
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है। 3 नवंबर तक पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है। हमें दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। दिल्ली और एनसीआर का वायु प्रदूषण बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहेगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

2 जुलाई को राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में पेशी, अमित शाह को कहा था हत्या का आरोपी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

कर्नाटक में अब नहीं बिकेगा रंग-बिरंगा चिकन कबाब

Vivo T3 Lite 5G में ऐसा क्या है खास, क्यों हो रही है इतनी चर्चा, कब होगा लॉन्च

बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस के चक्‍कर में टूटी शादी और फिर...

डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

अगला लेख
More