Weather Updates: मौसम में होगा बदलाव, दिल्ली-NCR में होगी वर्षा व पहाड़ों पर बर्फबारी

Webdunia
गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (08:45 IST)
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (capital Delhi) सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों मौसम शुष्क बना हुआ है तथा ठंड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह खुशखबरी है कि बहुत जल्द ही मौसम में बदलाव आएगा। आईएमडी (IMD) के बुलेटिन में कहा गया है कि 25 नवंबर से पूर्वी हवाओं के साथ एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इससे दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में वर्षा होगी व पहाड़ों पर बर्फबारी (snowfall) होने की संभावना है।
 
आईएमडी के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलेगा। साथ ही उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। इससे 27-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है।
 
दिल्ली-एनसीआर में होगी बारिश या बूंदाबांदी : दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में 24 नवंबर से मौसम बदल सकता है। 24, 25, 26 और 27 नवंबर को आसमान में बादलों की आवाजाही हो सकती है। 23 से 26 नवंबर के दौरान सुबह के वक्त धुंध भी नजर आ सकती है। दिल्ली में 27 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ का तगड़ा प्रभाव देखने को मिल सकता है जिसके चलते अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
 
मैदानी इलाकों में  होगी वर्षा : आईएमडी के अनुसार 27-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। 24 नवंबर तक तमिलनाडु, केरल, माहे और दक्षिण कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश होगी।
 
आज कैसा रहेगा मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज गुरुवार को तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तटीय आंध्रप्रदेश, तटीय ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। गोवा, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय पर छिटपुट हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कनाडा में दिवाली उत्सव मनाने पर रोक, पढ़िए पूरा मामला

धोखाधड़ी मामले में मुश्किल में फंसे गौतम गंभीर, कोर्ट ने खारिज किया बरी होने का आदेश

दिवाली से पहले LAC पर डेमचोक, देपसांग में पीछे हटे चीनी और भारत के सैनिक अब शुरू होगी गश्त

लॉरेंस बिश्नोई को क्यों मारना चाहता है कौशल चौधरी और कौनसी गैंग से है संबंध?

Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA

सभी देखें

नवीनतम

Stock Market : दिवाली पर शेयर बाजार में फूटा फुस्सी बम, सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम

LAC : दिवाली पर भारत-चीन के रिश्तों में घुलेगी मिठास, सैनिकों के एक-दूसरे को बांटी मिठाई

BJP छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर

आरसीपी सिंह ने BJP छोड़ बनाई नई पार्टी, नाम रखा आप सबकी आवाज

अयोध्या : रामलला के दर्शनों के बाद CM योगी ने दलित बस्ती में जाकर मनाई दीवाली, बांटे फल और मिठाई

अगला लेख