Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने बताया अपनी छवि का 'असली सच', कहा- पहले वे 24 घंटे मेरी वाह-वाह करते थे

Webdunia
रविवार, 4 दिसंबर 2022 (22:24 IST)
नई दिल्ली। Bharat Jodo Yatra News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को 2.15 मिनट की एक वीडियो क्लिप शेयर की। इसमें  उन्होंने मीडिया द्वारा बनाई गई उनकी छवि के बारे में सच का खुलासा किया और दावा किया कि कैसे मीडिया की कवरेज शुरुआती वर्षों में चौबीसों घंटे उनकी तारीफ से लेकर अब निजी हमलों में तब्दील हो गई है। गांधी अभी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं।
 
सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में गांधी ने कहा कि वर्षों तक उनकी छवि बिगाड़ने में हजारों करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद अब आखिरकार सच सामने आ गया है। इस वीडियो में उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तस्वीरें भी शामिल हैं।
ALSO READ: Rajasthan : कांग्रेस शासित प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा, गहलोत-पायलट हाथ पकड़कर नाचे
उन्होंने कहा कि जब 2004 में मैं राजनीति में आया, उस समय से लेकर 2008-09 तक भारत का समूचा मीडिया 24 घंटे मेरी प्रशंसा करता था। तब मैंने नियमगिरि और भट्टा पारसौल (भूमि अधिग्रहण मामला) उठाया। जमीन का सवाल उठाया और जिस क्षण मैंने अपनी जमीन पर गरीब लोगों के अधिकारों का बचाव करना शुरू किया, तभी से यह मीडिया का पूरा तमाशा शुरू हो गया। इस वीडियो क्लिप में राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की भी तस्वीरें हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि हम आदिवासियों के लिए पेसा कानून - पंचायत (अनुसूचित इलाकों का विस्तार) अधिनियम लेकर आए, वन अधिकार कानून बनाया, भूमि अधिग्रहण विधेयक लाए और इसके बाद पूरी मीडिया ने 24 घंटे मेरे खिलाफ लिखना शुरू कर दिया।
 
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भारत की संपत्तियों को संविधान के जरिए महाराजा से भारत के लोगों को स्थानांतरित किया और अब भाजपा इन्हें पलट रही है। आपकी संपत्तियां अब छीनी जा रही है और इन्हें वापस महाराजाओं को दिया जा रहा है।
 
वीडियो में गांधी ने दावा किया कि उन्होंने मेरी छवि बिगाड़ने के लिए हजारों करोड़ों रुपए खर्च किए और अब लोग सोचते हैं कि यह मेरे लिए हानिकारक है। इसकी खूबसूरती यह है कि यह काम नहीं आयी। सच कहीं न कहीं उजागर हो ही जाता है, किसी न किसी रूप में। जितने पैसे वे मेरी छवि बिगाड़ने में डालेंगे, वे मुझे उतनी शक्ति दे रहे हैं, क्योंकि सच्चाई को छुपाया या दबाया नहीं जा सकता। अगर आप बड़ी शक्तियों से लड़ेंगे, तो आप पर निजी हमले होंगे।
 
कांग्रेस नेता ने वीडियो में कहा कि मैं जानता हूं कि जब मुझ पर निजी हमला होता है, तो मैं सही काम कर रहा हूं और सही दिशा में जा रहा हूं। 
 
इस तरह से यह मेरा गुरु है, क्योंकि यह मुझे सिखाता है कि मुझे इसी रास्ते पर चलना है। तो मैं अपनी लड़ाई में आगे बढ़ रहा हूं और अगर मैं आगे बढ़ रहा हूं, तो सब कुछ सही है। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने रविवार को राजस्थान में प्रवेश किया। यह यात्रा 3570 किलोमीटर की दूरी तय करके समाप्त होगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: करणी माता मंदिर में पीएम मोदी, जासूस ज्योति मल्होत्रा की आज कोर्ट में पेशी

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

अगला लेख