ये मोदी जी और पार्टी के खिलाफ साजिश है, मुझे मोहरा बनाया : बृज भूषण सिंह शरण

Webdunia
शनिवार, 29 अप्रैल 2023 (10:52 IST)
-केजरीवाल और प्रियंका गांधी क्यों आ गए
-नाबालिग को जांच कमेटी के सामने क्यों पेश नहीं किया गया
-दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया, सुप्रीम कोर्ट चले गए
-ये पार्टी और मोदी जी के खिलाफ साजिश है

Brij bhusan case : यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे WFI चीफ बृजभूषण सिंह ने शनिवार को गोंडा में प्रेसवार्ता की। बृज भूषण सिंह शरण ने प्रेसवार्ता में कहा, मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरी आस्था है। मेरे पास एफआईआर की कॉपी अभी आई नहीं है। लेकिन जांच  एजेंसी पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं। जांच में सहयोग करुंगा। मुझे पहले भी भरोसा था। सुप्रीम कोर्ट से ऊपर देश में कोई भी नहीं हो सकता। मुझे और मेरे समर्थकों को जांच और न्याय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि मुझे विनेश फोगाट की कृपा से नहीं, जनता की वजह से पद मिला है और एक बार नहीं कई बार मिला है। ये सिर्फ राजनीतिक साजिश है।
<

#WATCH मैं कहना चाहता हूं कि एक ही परिवार और एक ही अखाड़ा क्यों? हरियाणा के अन्य खिलाड़ी क्यों नहीं? हिमाचल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यों के खिलाड़ी क्यों नहीं? 12 साल से लगातार इनके साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है, वो यौन उत्पीड़न देश के अन्य खिलाड़ियों के साथ क्यों नहीं होता… pic.twitter.com/ButgfNgvGh

— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023 >मेरा परिवार परेशान है : उन्होंने कहा, पिछले कई महीनों से मुझे गाली पर गाली और आरोप पर आरोप लग रहे हैं। इससे मुझे और मेरे परिवार को कष्ट होता है। इसलिए शीघ्र ही जांच कर के जो भी कार्रवाई बनती हो, वो करना चाहिए। मुझे देश की न्याय प्रक्रिया पर भरोसा है, इसलिए अलग से मुझे कुछ नहीं कहना है।

नाबालिग को पेश क्यों नहीं करते : इन लोगों के बयान हमेशा बदलते रहते हैं। मेरा लगभग कार्यकाल खत्म हो चुका है। चुनाव संपन्न होना है, चुनाव होते ही मेरा कार्यकाल खत्म हो जाएगा। लेकिन इन पहलवानों की डिमांड लगातार बदल रही है। इनको जांच कमेटी में कोई आरोप सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो ये लोग सुप्रीम कोर्ट में नया मामला लेकर चले गए। अगर कोई नाबालिग है तो उसे जांच कमेटी के सामने क्यों पेश नहीं कर रहे हैं। जांच कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक होने से पहले ही ये सुप्रीम कोर्ट चले गए।

पार्टी के खिलाफ राजनीतिक साजिश है : बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा में एक ही अखाड़ा और एक ही खिलाड़ी क्यों है। दूसरे लोगों को आगे क्यों नहीं बढाया जाता है। 12 साल से ऐसा हो रहा है। इसकी शिकायत लेकर कभी कोई कहीं नहीं गए। अब क्यों खेल मंत्रालय के खिलाफ हो गए। क्यों मोदी जी के खिलाफ हो गए। क्यों केजरीवाल के पास चले गए। क्यों प्रियंका गांधी मिलने आ गई। दिल्ली पुलिस की जांच का इंतजार कर लेते। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट जाते। ये हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, मैं बहाना हूं, मैं सिर्फ मोहरा हूं। ये राजनीतिक साजिश है और मुझे मोहरा बनाया जा रहा है। लेकिन मुझे न्याय पर पूरा यकीन है।
Edited by navin rangiyal

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही

Ranya Rao Gold Smuggling Case : कर्नाटक के गृहमंत्री के ठिकानों पर ED का छापा, डीके शिवकुमार बोले- शादी के तोहफे

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक अस्पताल में, CBI ने भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट दाखिल की