OdishaTrainAccident : बालासोर रेल हादसे पर बोले PM मोदी, जो दोषी होगा, उसे सख्त सजा मिलेगी

Webdunia
शनिवार, 3 जून 2023 (17:45 IST)
बालासोर। OdishaTrainTragedy : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटनास्थल पर अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं असह्य वेदना महसूस कर रहा हूं। सरकार हर स्‍तर पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बक्‍शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि घटनाओं से सीख लेंगे। 
 
कांग्रेस ने उठाए सवाल : कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इस दुर्घटना से यह बात भी उजागर हुई है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
 
मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई सवाल बनते हैं, लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है।
<

PM @narendramodi visits train mishap site in Odisha's Balasore with Union Ministers @AshwiniVaishnaw and @dpradhanbjp #BalasoreTrainAccident #TrainAccident #TrainAccident pic.twitter.com/YnvehePYN8

— DD News (@DDNewslive) June 3, 2023 >
 प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।
 
बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं। 

बाहानगा बाजार में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्रेन हादसे पर नई  दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
 
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा बैठक में प्रभावित लोगों के बचाव, राहत और चिकित्सा से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की गई।

प्रधानमंत्री ने घटनास्थल से कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से बात की। अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए।
Edited By : Sudhir Sharma
Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा