मोदी लहर के तीन साल, क्यों खुश है जनता, जानिए 15 खास बातें...

नृपेंद्र गुप्ता
नरेंद्र मोदी ने तीन साल पहले आज ही के दिन शानदार जीत के साथ सत्ता हासिल की थी। उस दिन से मोदी सिर्फ सरकार ही नहीं चला रहे हैं बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं। अच्छे दिन लाने का वादा कर सत्ता में आए मोदी ने एक तरफ लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया तो दूसरी ओर तेजी से काम करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का प्रयास किया। उन्होंने भ्रष्टाचार और काले धन पर शिकंजा कसते हुए नोटबंदी जैसा बड़ा कदम भी उठाया। आइए जानते हैं मोदी से कामों से क्यों खुश हैं जनता... 
 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से छोटे शहरों में विकास कार्यों को गति दी। 
  • स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से लोगों को अपने शहर और गांवों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। 
  • 'मन की बात' में उन्होंने आम लोगों के मन की बात की। इस तरह कभी किसी प्रधानमंत्री ने आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर 
  • बात नहीं की थी। मोदी इस कार्यक्रम को राजनीति से दूर रखने में सफल रहे।  
  • मनमोहन जितना कम बोलते थे मोदी उतना ही ज्यादा बोलते हैं। यही बात उनके पक्ष में जाती है। वे आसानी से अपनी बात लोगों तक पहुंचा देते हैं। 
  • मोदी हर काम को बेहतर प्लानिंग के साथ अंजाम देते हैं। यही एक कारण है कि नोटबंदी जैसा बड़ा फैसला भी उन्होंने आसानी से ले लिया और इस पर उन्हें जनता का समर्थन भी मिला। 
  • वे लोगों को यह समझाने में सफल रहे कि भ्रष्टाचार और काले धन के मामले में उन्होंने काफी काम किया है। 
  • मोदी सरकार के मंत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनकी इस सक्रियता से कई लोगों को फायदा हुआ। 
  • नोटबंदी जैसे सख्त कदम को प्रधानमंत्री ने कड़वी दवा बताकर पिला दिया। उन्होंने देशवासियों को डिजिटल इंडिया का सपना भी दिखाया। 
  • मोदीजी लोगों को समझाने में सफल रहे कि यह गरीबों और किसानों की सरकार है। 
  • प्रधानमंत्री मोदी ने अमीरों को मध्यमवर्गीय लोगों को गैस सब्सिडी छोड़ने के लिए मनाया और गरीबों तक इसका लाभ पहुंचाया।
  • अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति से भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ी।  
  • गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के फैसले का फायदा प्रधानमंत्री मोदी को हुआ।
  • मोदी की दूरदर्शिता और सख्त रवैये के चलते ही भारी विरोध के बाद भी जीएसटी लागू होने की संभावनाएं बढ़ गई है। 
  • प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार और दिल्ली को छोड़ कर ज्यादातर राज्यों में उन्हें बड़ी सफलता मिली। उत्तरप्रदेश में उन्हें उल्लेखनीय सफलता मिली।   
  • जनधन योजना ने भी उन्हें जननेता के रूप में भारतीय राजनीति में स्थापित किया। 
     
हालांकि इन बातों को लेकर अकसर विपक्ष उन पर हमले भी करता है लेकिन मोदी इन सब बातों की परवाह कहां करते हैं। वे अपना लक्ष्य खुद निर्धारित करते हैं और उस पर चलने का रास्ता भी वे ही बनाते हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

सांसदों का अप्रैजल, 24 फीसदी बढ़ा वेतन, पेंशन और भत्ता भी बढ़कर मिलेगा

Kunal Kamra show controversy : Kunal Kamra का Eknath Shinde पर तंज, स्टूडियो पर BMC ने चलाया हथौड़ा, कॉमेडियन ने कहा नहीं मांगूगा माफी

90 लाख से अधिक अद्यतन ITR दाखिल, सरकारी खजाने में आए 9118 करोड़ रुपए

आंध्रप्रदेश में DGP कार्यालय के पास महिला की बेरहमी से हत्या

2025 Aston Martin Vanquish : भारत में लॉन्च हुई सुपर कार, 3.3 सेकंड में 100KM प्रतिघंटे की रफ्तार, कीमत 8.85 करोड़

अगला लेख