हिमाचल प्रदेश में बादल फटा, थुनांग का इकलौता बैंक तबाह, लोग मलबे में ढूंढ रहे अपने लॉकर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 जुलाई 2025 (11:25 IST)
हिमाचल में भारी बारिश से जन माल को भारी नुकसान हो रहा है। आलम यह है कि मंडी के थुनांग कस्बे का इकलौता बैंक भी इस आपदा में तबाह हो गया। जिसमें लाखों करोडों का नुकसान बताया जा रहा है। दरअसल, मंडी के थुनांग कस्बे का इकलौता हिमाचल को-ऑरपरेटिव बैंक भी तबाह हो गया। इस बैंक में रोजाना लोग लाखों रुपये जमा कराए जाते थे, लॉकर में लोगों के गहने रखे हुए थे।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीते दिनों बादल फटने और तेज बारिश आने के कारण भारी तबाही मची है। इसका सबसे ज्यादा असर मंडी में देखने को मिला है। इतना ही नहीं बारिश के कारण मची तबाही में 78 लोगों की मौत हो गई और 37 लोग लापता हो गए। वहीं अभी भी 115 लोग घायल हैं।

ऐसे में लापता लोगों को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम काम कर रही है। यहां आपको ये भी बता दें कि सिरमौर, कांगड़ा और मंडी में एक बार फिर मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मंडी में जो तबाही हुई उसका असर थुनांग कस्बे में भी देखा गया और यहां मौजूद इकलौता हिमाचल को-ऑरपरेटिव बैंक भी तबाह हो गया। इस बैंक में रोजाना लोग लाखों रुपये जमा कराए जाते थे, लॉकर में लोगों के गहने रखे हुए थे। दो मंजिला हिमाचल को-ऑपरेटिव बैंक की पहली मंजिल पूरी तरह तबाह हो चुकी है।

सैकड़ों टन मलबे के बीच फंसी इस बिल्डिंग के अंदर करोड़ों रुपए और लाखों के गहने किस हाल में हैं पता नहीं है। अंदर कितने पैसे थे इसका अंदाजा लगा पाना फिलहाल मुश्किल है लेकिन लॉकर को कितना नुकसान हुआ है ये मलबा हटने के बाह दी पता चलेगा। कोई स्थानीय लोग जिनकी जमा पूंजी लॉकर में है वो उसकी रखवाली कर रहे हैं क्योंकि इस प्राकृतिक आपदा में कई चोर भी सक्रिय हो गए हैं जो लोगों की पानी के साथ बहे कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहे हैं।

हिमाचल को-ऑपरेटिव बैंक के पहली मंजिल में पानी और मलबा भरा हुआ है। पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि एक तरफ का शटर उखड़ गया जबकि दो शटर टेढ़े हो गए हैं। बैंक के मैनेजर बैंक के बाहर नुकसान का अंदाजा लगा रहे हैं। बैंक थुनांग बाजार के बीच में था इसलिए बाजार के करीब डेढ़ सौ व्यापारियों के यहां खाते थे और उनका लेनदेन होता था। आठ हजार की आबादी वाले इस कस्बे का यही बैंक था जो पुराना था और काफी लेन देन होता था लेकिन फिलहाल बैंक में रखी नगदी दस्तावेज और लॉकर सब मलबे में तब्दील हो चुके हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: अमेरिका भारत व्यापार समझौते की चिंताओं के बीच बाजार में रहा उतार चढ़ाव का रुख, Sensex 171 और Nifty 54 अंक गिरा

कभी भी हो सकता है थर्ड वर्ल्ड वॉर, नितिन गडकरी के बयान के बाद हड़कंप

शाहजहां शेख ही निकला संदेशखाली हिंसा का मास्टरमाइंड, CBI ने दर्ज किया केस

Petrol Diesel Prices: सप्ताह के प्रथम दिन क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम? जानें ताजा कीमतें

ब्रिक्स देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दे डाली धमकी, क्या है 10% टैरिफ कनेक्शन

अगला लेख