Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वर्ण मंदिर में Tik Tok पर लगा बैन, जानिए वजह

हमें फॉलो करें स्वर्ण मंदिर में Tik Tok पर लगा बैन, जानिए वजह
, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (13:50 IST)
golden temple
चंडीगढ़। स्वर्ण मंदिर के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। 
 
कमेटी ने स्वर्ण मंदिर में एक नोटिस भी लगाया है। इस पर लिखा गया है कि यहां Tik Tok प्रतिबंधित है। 
 
webdunia
इससे पहले शुक्रवार को अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा था कि अगर श्रद्धालु मंदिर के अंदर सेल्फी लेना और टिक-टॉक विडियो बनाना जारी रखते हैं तो मंदिर परिसर में फोन पर पाबंदी लगाने पर विचार किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसे प्रतिबंधों के पक्ष में नहीं हैं।
 
सिंह ने कहा था , 'हम चाहते हैं कि सभी श्रद्धालु बगैर किसी बाधा के स्वर्ण मंदिर की यात्रा करें और हम इस तरह के प्रतिबंध (मोबाइल पर) लगाने के पक्षधर नहीं हैं लेकिन जिस तरह से टिक टॉक की घटनाएं सामने आ रही हैं, मुझे लगता है कि मोबाइल फोन साथ रखने पर (स्वर्ण मंदिर के अंदर) भविष्य में रोक लगाने पर विचार करना पड़ेगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi election 2020: महिलाओं को लेकर ट्विटर पर भिड़े केजरीवाल और स्मृति ईरानी