पाकिस्तान का समर्थन कर बुरे फंसे टिकैत बंधु, भाजपा के निशाने पर आए

नरेश टिकैत ने कहा था- सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 28 अप्रैल 2025 (18:16 IST)
Tikait brothers on BJPs target: पाकिस्तान के किसानों का समर्थन कर बुरी तरह फंस गए। अब दोनों ही टिकैत भाई भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने दोनों भाइयों- नरेश और राकेश टिकैत पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया है। दरअसल नरेश टिकैत ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे।
 
सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो क्लिप में टिकैत ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं करना चाहिए था, क्योंकि इससे पड़ोसी देश के आम लोग, खासकर किसान प्रभावित होंगे।
 
छोटे टिकैत भी बोले : इस बीच, बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी पहलगाम हमले के बाद सरकार की कार्रवाई पर कथित तौर पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों को उन लोगों को पकड़ना चाहिए जो इस घटना से लाभान्वित हो रहे हैं।
 
उन्होंने पूछा कि क्या कश्मीर के लोग, जो पर्यटन और फलों-सब्जियों की बिक्री पर निर्भर हैं, वहां ऐसी घटना को अंजाम देकर समृद्ध होंगे? किसान नेता ने कहा कि उन लोगों को पकड़ो जो इससे (आतंकवादी हमले) लाभान्वित हो रहे हैं, वरना इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी।
 
क्या कहा भाजपा ने : भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर ने टिकैत पर निशाना साधा और मांग की कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेश टिकैत पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। चाहर ने कहा कि मैं उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें ऐसी टिप्पणियां करने में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने भारत के खिलाफ बोला है। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।
 
भाजपा नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं, जिसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और प्रभावी फैसले लिए जाएंगे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

किश्तवाड़ के बाद कठुआ में भी बादल फटने से तबाही, 7 की मौत

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन, जो होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगें, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

मुंबई में 10 हजार वाहनों पर लगाया 1 करोड़ रुपए का जुर्माना, दही हांडी उत्‍सव में हुआ यातायात नियमों का उल्लंघन

चुनाव चोरी नहीं होने देंगे, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत पर गरजे राहुल गांधी

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश में 22500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती, सिंहस्थ-28 को देखते हुए मोहन सरकार का बड़ा फैसला

मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट, तनाव के बीच 6 गिरफ्तार, जांच जारी

CEC ज्ञानेश कुमार पर कांग्रेस ने किया पलटवार, पवन खेड़ा बोले- पहले आयोग दे हलफनामा, फिर हम भी देंगे...

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को दी ट्रंप के साथ अलास्का बैठक की जानकारी, आखिर दोनों नेताओं के बी‍च क्या हुई बातचीत

Google Meet और Zoom को भी छोड़ सकता है पीछे WhatsApp का यह फीचर

अगला लेख