अब तृणमूल सांसद ने किया विमान में हंगामा, 40 मिनट तक रुका रहा विमान

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (08:26 IST)
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ और एअर इंडिया के बीच विवाद अभी पूरी तरह थमा नहीं था कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने सीट व्यवस्था को लेकर विमान में जमकर बहस की। इस वजह से एअर इंडिया की दिल्ली से कोलकाता जाने वाली उड़ान में करीब 40 मिनट की देरी हुई।
 
विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य डोला सेन ने एअर इंडिया की उड़ान के तीन टिकट बुक कराए थे।
 
विमान को अपराह्न 2:25 बजे उड़ान भरना था लेकिन ऐसा 3:04 बजे ही हो सका। उड़ान 4:35 बजे कोलकाता उतरी। एअर इंडिया का आरोप है कि कोलकाता पहुंचने के बाद सेन ने स्थानीय हवाईअड्डा अधिकारियों से कहा कि वे सभी यात्रियों से एक लिखित बयान लें कि उनके कारण उड़ान में देरी नहीं हुई।
 
विमानन कंपनी के अनुसार सांसद ने मेक माइ ट्रिप के जरिये अपने, अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति के लिए प्रथम कतार की सीट की बुकिंग करायी थी और इसके लिए उन्होंने अतिरिक्त धन का भुगतान भी किया था।
 
अधिकारी के मुताबिक, 'उनकी पसंद की सीट उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्होंने आपातकालीन निकास के पास की सीट बुक की।' राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने कहा है कि सेन व्हील-चेयर पर बैठने वाली अपनी मां के साथ विमान में चढ़ीं लेकिन चालक दल के सदस्यों ने बताया कि नियमों के अनुसार व्हील-चेयर वाली यात्री को आपातकालीन निकास के पास की सीट नहीं दी जा सकती है।
 
विमानन कंपनी ने कहा कि सांसद ने टिकट बुकिंग के समय इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वह व्हील-चेयर पर बैठने वाली यात्री के साथ यात्रा करेंगी।
 
एअर इंडिया ने दावा किया है कि इसके बाद तृणमूल सांसद चालक दल के सदस्यों पर चीखने-चिल्लाने लगीं। कंपनी के अनुसार इस कारण पायलट को कॉकपिट से बाहर आना पड़ा और उसने सांसद की मां को बिजनेस क्लॉस की सीट देने की पेशकश की लेकिन सेन ने उसे ठुकरा दिया। विमानन कंपनी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

मंगलुरु में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

क्या राजस्थान शिक्षक परीक्षा में शामिल होगी राजस्थानी भाषा?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, 2 साल में बनाई जाएंगी 50 अमृत भारत ट्रेनें

तमिलनाडु में यौन अपराधों के खिलाफ बनेगा कड़ा कानून, मुख्यमंत्री स्टालिन ने पेश किया विधेयक

सुखबीर बादल का इस्तीफा मंजूर, शिअद अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को

अगला लेख