Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल

हमें फॉलो करें दिल्ली-NCR में तेज बारिश, कई इलाकों में जल भराव, ट्रैफिक जाम, आज बंद रहेंगे स्कूल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 31 जुलाई 2024 (22:20 IST)
देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए। इसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है। तेज बारिश होने से कई इलाकों में पानी भराव भी हो गया। बारिश से कई जगह जाम की स्थिति बन गई। आईटीओ पर भी ट्रैफिक जाम हो गया है। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने ट्वीट किया कि आज शाम बहुत भारी बारिश होने और कल भी भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर, सभी स्कूल - सरकारी और निजी - कल बंद रहेंगे।  
मौसम विभाग ने 3 दिन मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान जताया था। दिल्ली के मंडी हाउस से आईटीओ की तरफ आने वाले रास्ते पर पूरी तरीके से जाम लगा है। 
 
आईटीओ अंडरपास के नीचे एक से 2 फुट के बीच पानी भरने से वाहनों की रफ्तार धीरे हो चुकी है। इसके कारण आईटीओ रेड लाइट पर इंडिया गेट की तरफ से आने वाले रास्ते और मंडी हाउस की तरफ से आने वाले रास्ते पर भयंकर जाम की स्थिति बन गई है।

मकान गिरा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के चलते एक मकान गिर गया। दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी के मुताबिक ‘‘हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के निकट घंटाघर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक मकान गिरने की सूचना मिली । पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।’ इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Rau IAS Coaching Centre : विकास दिव्यकीर्ति और अवध ओझा के बयानों से क्यों भड़के छात्र