मुख्य बिंदु
-
गोवा में भूस्खलन से पटरी से उतरी ट्रेन
-
मंगलुरु जंक्शन-सीएसटी टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन
-
कोई यात्री घायल नहीं
नई दिल्ली। दक्षिणी भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश जारी है। इससे कर्नाटक के मंगलुरु से मुंबई जा रही एक यात्री ट्रेन शुक्रवार को गोवा में भूस्खलन की चपेट में आकर पटरी से उतर गई। ट्रेन संख्या 01134 मंगलुरु जंक्शन-सीएसटी टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में है। इसे वशिष्ठ नदी के उफान के कारण मडगांव-लोंडा-मिराज होते हुए डायवर्ट किया गया था।
हालांकि इस दुर्घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ तथा प्रभावित कोच के यात्रियों को अन्य डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया गया और ट्रेन को वापस कुलेम भेज दिया गया। लगातार बारिश से दो स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली थी।
अन्य प्रभावित ट्रेनों में 02780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को डी गामा एक्सप्रेस स्पेशल थी, जो बुधवार को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से शुरू हुई और लोंडा और वास्को डी गामा के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दी गई। इसके अलावा ट्रेन नंबर 08048 वास्को डी गामा-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल, ट्रेन नंबर 07420 वास्को डी गामा-तिरुपति एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन नंबर 07420/07022 वास्को डी गामा-तिरुपति हैदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया।