संसद को अप्रासंगिक बनाने की योजना, चुनाव की घोषणा पर तृणमूल ने साधा सरकार पर निशाना

Webdunia
शनिवार, 8 जनवरी 2022 (21:29 IST)
नई दिल्ली। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने के बाद शनिवार को आरोप लगाया कि अब संसद का बजट सत्र केंद्रबिंदु से हट जाएगा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना संसद को अप्रासंगिक बनाने की है।
 
संसद का बजट सत्र हर साल जनवरी महीने के आखिरी सप्ताह में आरंभ होता है। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओब्रायन ने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र भाजपा की वजह से सुचारु रूप से नहीं चल सका। अब चुनाव के उफान के चलते बजट सत्र केंद्रबिंदु से हट जाएगा। यह मोदी की योजना है, संसद को अप्रासंगिक बनाओ ताकि वह किसी के प्रति जवाबदेह नहीं रहें।
 
निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा और इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।
 
आयोग की इस घोषणा के साथ ही इन 5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। आयोग ने यह भी कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार किसी भी तरह की रैली या जनसभा, रोड शो, पद यात्रा या साइकिल या बाइक रैली या फिर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन 15 जनवरी तक नहीं करेगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

NCERT की इस नई किताब में बताया कैसे थे अकबर और बाबर

अगला लेख