सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने पाकिस्तान सरकार को बड़ा झटका देते हुए भारत में उसके ट्विटर अकाउंट को बैन कर दिया है। इससे पहले सितबंर में भी ट्विटर ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की थी।
हाल ही में पीएफआई पर 5 साल के बैन के विरोध में कनाडा स्थित पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से ट्वीट किया गया था। कहा जा रहा है कि इस वजह से भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बैन किया गया है। हालांकि ट्विटर ने इस मामले में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट, जो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के समर्थन में था, खूब वायरल हुआ था। इस ट्वीट में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया। सोशल मीडिया पर इस ट्वीट के खिलाफ लोगों ने काफी गुस्सा देखा गया।
इससे पहले भी कई बार पकिस्तान से जुड़े कई ट्विटर अकाउंट्स को भारत में बैन किया जा चुका है। इन अकाउंट्स से भारत विरोधी बातें प्रसारित की जाती थी।