ट्‍विटर पर गृह मंत्रालय के हैं सर्वाधिक फॉलोअर

Webdunia
मंगलवार, 23 दिसंबर 2014 (18:11 IST)
नई दिल्ली। सरकार के बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपनाने के बीच सभी केंद्रीय मंत्रालयों के ट्‍विटर फॉलोअरों की बात जब आती है तो गृह मंत्रालय इस मामले में शीर्ष पर है जबकि विदेश मंत्रालय के खाते में सर्वाधिक फेसबुक लाइक आते हैं।
 
हालांकि, फेसबुक लाइक के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी मंत्रालयों से थोड़ा ऊपर हैं। ट्‍विटर पर भी प्रधानमंत्री कार्यालय के बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं। 22 दिसंबर को मोदी के 2.62 लाख फेसबुक लाइक थे और उनके ट्‍विटर हैंडल एट पीएमओ इंडिया को 48 लाख लोग फॉलो करते हैं।
 
मंत्रालयों में गृह मंत्रालय को 2.32 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 2.17 लाख लोग फॉलो करते हैं। इसके बाद विदेश मंत्रालय (1.95 लाख), रेल मंत्रालय (1.57 लाख), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (61 हजार 924) और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (35 हजार 500) के फॉलोअर हैं।
 
एक अधिकारी ने कहा, ‘सोशल मीडिया बड़े संचार माध्यम के तौर पर उभरा है। बड़ी संख्या में फेसबुक लाइक और ट्‍विटर फॉलोअर दर्शाते हैं कि लोग सरकार के साथ सीधे संपर्क में रहना चाहते हैं।’
 
जहां ज्यादातर मंत्रालयों ने फेसबुक और ट्‍विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति स्थापित कर ली है वहीं कुछ मंत्रालय अब भी बचे हैं जिनका इस लीग में शामिल होना बाकी है। 
 
सबसे कम ट्‍विटर फॉलोअर आदिवासी मामलों के मंत्रालय के हैं। उसके सिर्फ 39 फॉलोअर हैं जबकि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के 60 और शहरी विकास मंत्रालय के मात्र 88 फॉलोअर हैं।
 
जब फेसबुक लाइक की बात आती है तो विदेश मंत्रालय (6.82 लाख) के साथ शीर्ष पर है। दूसरा सबसे अधिक लाइक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (6.60 लाख) को हासिल है।
 
इसके बाद वित्त मंत्रालय (6.28 लाख), रेल मंत्रालय (2.21 लाख), पर्यावरण एवं वन मंत्रालय (45 हजार 231) और मानव संसाधन विकास मंत्रालय (45004) का स्थान आता है।
 
शहरी विकास मंत्रालय को सबसे कम 715 लाइक हासिल हैं जबकि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को (775) और जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय को (968) लाइक हासिल हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

कावड़ यात्रा 2025: यूपी सरकार ने कमर कसी, शिवभक्तों की कावड़ के साथ छेड़छाड़ पड़ेगी महंगी

UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे घायल, हादसे का CCTV आया सामने, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज