पाकिस्तान सिंधु नदी का पानी भी छोड़ देगा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2019 (15:57 IST)
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच, एक हैशटैग #BoycottIndianProducts ट्‍विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसमें पाकिस्तानियों से भारतीय उत्पादों के बहिष्कार की अपील की गई है।
ALSO READ: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का बयान, पाकिस्तान से सिर्फ POK पर होगी बात
उल्लेखनीय है कि 370 के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एवं उनके मंत्रियों की बौखलाहट खुलकर सामने आ रही है। वे कई भारत को युद्ध की धमकी दे चुके है। दूसरी ओर इस ट्रेंड के बाद भारत के लोगों ने पाकिस्तान द्वारा सिंधु नदी का पानी लिए जाने पर भी सवाल उठाए हैं।
 
हालांकि भारतीय लोगों ने इस ट्रेंड पर जमकर भड़ास निकाली और पाकिस्तान पर खूब कटाक्ष किए। अविरल सिंघल ने लिखा- भारतीय उत्पादों के बायकॉट के बाद पाकिस्तानी सिंधु नदी के पानी का उपयोग करना बंद कर देंगे। भारत की सब्जी-भाजी और अन्य खाद्य सामग्री का उपयोग बंद कर देंगे। 
ALSO READ: कश्मीर पर इमरान के जख्म पर राहुल ने छिड़का नमक, कहा 100 फीसदी मोदी सरकार के साथ
स्कॉलर पाकिस्तानी नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि मेरा समर्थन कश्मीर के साथ है। मैं आज से ही भारतीय उत्पादों का बहिष्कार करूंगा। इस व्यक्ति ने आगे लिखा है- यह एकजुटता दिखाने का समय है। इसने भारतीय उत्पादों की एक सूची में शेयर की है, जिसमें सबसे ऊपर ताजमहल का नाम है। 
 
समर्थ नामक व्यक्ति ने भिखारी के रूप में इमरान का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान वर्तमान परिस्थितियों में भिक्षावृत्ति का इंटरनेशनल डेस्टीनेशन बन गया है। नाबील हसन ने लिखा कि बॉलीवुड को भी ना कहें, क्योंकि मुन्नी तो पहले से ही बदनाम है। 
ALSO READ: पाकिस्तान की परमाणु धमकियों से नहीं डरता भारत, सेना का इमरान को जवाब
एक अन्य व्यक्ति ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद का उबासी लेते हुए फोटो ट्‍वीट किया है (यह फोटो विश्वकप के समय काफी चर्चा में रहा था) और लिखा है कि हमारी पाकिस्तानी भाई  #BoycottIndianProducts को ट्रेंड कर रहे हैं। आपका पानी भी तो इंडिया से ही आता है। क्या इसे भी बंद करने जा रहे हैं? एक अन्य ने लिखा कि उन्हें ट्रेंड बनाने दीजिए, हम इसे स्पैम बना देंगे।
  
क्या है सिंधु जल संधि : सिंधु जल संधि पानी के वितरण लिए भारत और पाकिस्तान के बीच संधि हुई थी, जिस पर 19 सितंबर, 1960 को कराची में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान ने हस्ताक्षर किए थे।
 
इस समझौते के अनुसार तीन पूर्वी नदियों- ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को तथा तीन पश्चिमी नदियों- सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया। पाकिस्तान के नियंत्रण वाली नदियों का प्रवाह पहले भारत से होकर आता है। संधि के अनुसार भारत को उनका उपयोग सिंचाई, परिवहन और बिजली उत्पादन हेतु करने की अनुमति है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

सार्वजनिक परिवहन को लेकर MP सरकार बना रही यह योजना, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की हाईलेवल मीटिंग

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

PM मोदी ने मोहम्मद यूनुस को दी ईद की बधाई, कहा- दोनों देशों के बीच मित्रता और मजबूत हो

त्रासदी बयां करती भूकंप की तस्वीरें, म्यांमार में मृतक संख्‍या 2000 के पार

कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, नहीं हुए थाने में पेश

अगला लेख