Sea of #pilgrims at #Yamnotri shrine route pic.twitter.com/jbrd24FOUu
— Anupam Trivedi (@AnupamTrivedi26) May 11, 2024 async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >हालांकि यमुनोत्री के रास्ते में लगे भीषण जाम के कारण श्रद्धालुओं से अपनी यमुनोत्री यात्रा स्थगित करने की अपील करने वाली पुलिस ने रविवार शाम को यात्रा के दोबारा संचालन की सूचना दी। जबकि बारिश और खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से फिलहाल अनावश्यक सफर से बचने की अपील की गई है।