कमाल! ‘बजरंगबली पर बवाल’ कर उद्धव ठाकरे और नवनीत राणा ने अपने ही ऊपर ‘पॉलिटिकल सटायर’ दे मारा

नवीन रांगियाल
मुंबई में शिवसेना और नवनीत राणा के बीच जो हो रहा है, वो देशभर में सौहार्द की एक सकारात्‍मक मिसाल हो सकती थी, लेकिन इसके उलट इसके नतीजे बजरंग बली के नाम पर बवाल के रूप में आ रहे हैं।

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा था कि वे उद्धव ठाकरे के निवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी। क्‍या यह अच्‍छी बात नहीं थी कि कोई हमारे घर के सामने आकर हनुमान चालीसा का पाठ करे। लेकिन इसके जवाब में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि वे नवनीत राणा के घर के सामने हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।

इस लिहाज से नवनीत राणा के लिए भी यह सौभाग्‍य की बात थी कि जिस हनुमान चालीसा को वे अपनी आस्‍था का माध्‍यम मानती हैं, उसका पाठ उनके घर के सामने होगा।

लेकिन कमाल देखिए कि दोनों पक्ष एक दूसरे के घर जाकर इस पवित्र पाठ का जाप करना चाहते हैं, और दोनों ही पक्ष चाहते हैं कि यह  काम उनके घर के सामने न हो।

जब दोनों की पक्ष हनुमानजी को याद करना चाहते हैं तो इससे अच्‍छी बात क्‍या हो सकती है। इसलिए होना तो यह चाहिए था कि जब नवनीत राणा ‘मातोश्री’ के सामने चालीसा का जाप करने जाती तो ठाकरे सरकार उनके और उनके कार्यकर्ताओं के लिए वहां छाया करने के लिए तंबू लगा देते और उनके लिए चाय-नाश्‍ता का प्रबंध कर देते।

ठीक इसी तरह जब शिवसेना के कार्यकर्ता राणा के घर हनुमान चालीसा करने पहुंचते तो राणा को उनके स्‍वागत में अमरावती की तपती हुई गर्मी में उनके लिए गन्‍ने के जूस का इंतजाम कर देना चाहिए था।

दोनों पक्ष हनुमान चालीसा पढ़ना चाहते हैं और दोनों ही अपने घर के सामने ऐसा होने देने के विरोध में हैं। यह न सिर्फ एक बेहद दिलचस्‍प वाकया है, बल्‍कि राजनीतिक तौर पर एक ‘हास्‍यास्‍पद’ घटना भी है। जिसे एक ‘पॉलिटिकल मिस्‍टेक’ भी कहा जा सकता है। एक पॉलिटिकल ‘सटायर’ जो नेताओं ने खुद अपने ऊपर कर डाला है।
एक ‘पॉलिटिकल अपॉर्चुनिटी’ को भुनाने की भूल। यह भूल दोनों ने कर डाली। शिवसेना ने भी और नवनीत राणा ने भी।

हालांकि नवनीत राणा को उनके इस कदम से महाराष्‍ट्र की राजनीति में थोड़ी सी चर्चा जरूर मिल गई, वहीं उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के हिंदुओं को शबाशी लेने से चूक गए। जब उद्धव ठाकरे हनुमान चालीसा पाठ के करने के नवनीत राणा के फैसले को सहर्ष स्‍वीकार कर उन्‍हें अपने घर के सामने बैठने देते तो मुंबई का हिंदू उनसे खुश ही होता।
लेकिन कई बार दंभ की लड़ाई में नेता अपना पॉलिटिकल नुकसान कर लेते हैं, उद्धव ठाकरे ने वही किया और इसी दंभ की वजह से नवनीत राणा भी इस मौके को ‘कंस्‍ट्रक्‍टिव’ बनाने से चूक गईं। ऐसा करती तो उनका कद और बढ़ जाता।

कितना अच्‍छा होता अगर देश के न्‍यूज चैनलों पर नवनीत राणा के समर्थक ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे होते और शिवसैनिक उनके साथ मंजीरे बजा रहे होते, ठीक उसी वक्‍त दूसरी तरफ शिवसैनिक नवनीत राणा के घर के सामने हनुमानजी को याद कर रहे होते और राणा के समर्थक कोरस में उनके साथ दे रहे होते। लेकिन दुर्भाग्‍य है कि देश की राजनीति ऐसे दृश्‍य देखने के मौके नहीं देती है या चूक जाती है। यह राजनीति का भी दुर्भाग्‍य है और देश का भी.

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख