Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उद्धव ठाकरे बोले, लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें

हमें फॉलो करें उद्धव ठाकरे बोले, लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 7 अगस्त 2024 (13:04 IST)
Uddhav Thackeray on  bangladesh violence : शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों ने दुनिया को संदेश दिया है कि जनता सर्वोच्च है और सरकारों को उनके धैर्य की परीक्षा नहीं लेना चाहिए। ALSO READ: जो बांग्लादेश के हाल हैं वह भारत में भी हो सकते हैं, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद के बोल
 
दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उद्धव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बांग्लादेश में हिंसा और अत्याचार के शिकार हिंदुओं को बचाने की चुनौती भी दी।
 
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में युद्ध रोक सकते हैं, तो उन्हें बांग्लादेश में भी इसी तरह के कदम उठाने चाहिए और वहां के हिंदुओं को बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी तरह के विरोध-प्रदर्शन श्रीलंका और इजराइल में भी देखने को मिले।
 
उद्धव विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं से मुलाकात करने और खासकर महाराष्ट्र, हरियाणा तथा झारखंड में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के संबंध में आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBI करेगी कोचिंग सेंटर में मौत के मामले की जांच, 3 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की हुई थी मौत