Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गाय को बचाने में एम्बुलेंस के उड़े परखच्चे, मरीज समेत 4 की मौत (देखें वीडियो)

Advertiesment
हमें फॉलो करें udupi accident karnataka
, गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (12:52 IST)
कर्नाटक। कर्नाटक के उडुपी में बुधवार शाम एक भयंकर हादसा हुआ। यहां के बिंदूर पुलिस स्टेशन के पास शिरूर में स्थित टोल बूथ से एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में बैठे मरीज और 2 अटेंडेंट समेत एक टोल कर्मी की मौत हो गई। 
 
ये घटना टोल गेट के पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में घटना के पहले टोल कर्मियों को बैरिकेडिंग हटाते हुए देखा जा सकता है। टोल कर्मी बैरिकेड्स हटा देता है, लेकिन उसी समय एम्बुलेंस की लाइन में एक गाय आती हुई दिखाई देती है। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ब्रेक लगाता है, लेकिन सड़क पर पानी भरा होने की वजह से गाड़ी पलटकर बूथ से टकरा जाती है। 
बिंदूर PSI के अनुसार एम्बुलेंस में ड्राइवर को मिलाकर कुल 8 लोग सवार थे। एम्बुलेंस होन्नावर से उडुपी एक मरीज को लेकर जा रही थी, जिसका होन्नावर के श्रीदेवी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हादसे में इनमे से तीन की मौके पर मौत हो गई और बाकी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि एम्बुलेंस का ड्राइवर रोशन रोड्रिग्स हादसे के बाद फरार हो गया। बिंदूर पुलिस घटना की जांच कर रही है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्‍ट्रपति चुनाव: वोटों की गिनती जारी, कुछ ही देर में आएगा पहला रुझान (Live Updates)