Weather Update: उत्तर भारत में बिन मौसम बरसात से बिगड़ेगी स्थिति, IMD ने जारी किया अलर्ट

Webdunia
बुधवार, 22 मार्च 2023 (08:41 IST)
नई दिल्ली। इस समय देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में मौसम में बदलाव दिख रहा है। दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से वर्षा जारी है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कुछ खास बारिश नहीं हुई है। आईएमडी ने शुक्रवार, 24 मार्च को एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है।
 
आईएमडी के अनुसार 23 मार्च तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि 22 मार्च तक बारिश में कमी आएगी। इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की गुंजाइश है।
 
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मंगलवार को दिल्लीवासियों को 11 अक्टूबर के बाद पहली बार साफ हवा मिली। इस दौरान दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स महज 75 रहा।
 
उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी बुधवार को सुबह की शुरुआत हल्की धूप से हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर तक यहां आसमान साफ रहेगा। लेकिन शाम होते ही बारिश की संभावना है। बेमौसम बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्यप्रदेश और राजस्थान में गेहूं की फसलें काफी प्रभावित हुई हैं। बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के उत्तर-पश्चिमी मध्य और पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां अब कम हो जाएंगी। हालांकि पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी।
 
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ बुधवार, 23 मार्च की शाम तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंच जाएगा। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर 23 तारीख से शुरू हो सकती हैं और 24 मार्च को तीव्रता में वृद्धि होगी और दिल्ली-एनसीआर को राजस्थान के साथ-साथ उत्तरप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगेंगी।
 
तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें संभव हैं। पश्चिमी हिमालय में अगले 4 से 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी से इंकार नहीं किया जा सकता है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

श्रीनगर में भीषण गर्मी की मार, टूट गया 57 साल का रिकॉर्ड

आतंकवादी हमलों के पीड़ित और अपराधी को समान नहीं समझा जाना चाहिए : विक्रम मिसरी

MP : भाजपा नेता का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, मामले को लेकर पार्टी ने दिया यह बयान

राहुल गांधी का डीयू दौरा विवादों में, विश्वविद्यालय ने जताया ऐतराज, भाजपा ने लगाया यह आरोप

शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, भारत-PAK के बीच जंग के हालात ले सकते थे खतरनाक मोड़

अगला लेख