महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024 (18:47 IST)
Ruckus in Lok Sabha over Mahua Moitra statement: तृणमूल कांग्रेस सदस्य महुआ मोइत्रा की कुछ टिप्पणियों पर शुक्रवार को लोकसभा में सत्तापक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित करनी पड़ी। मोइत्रा ने सदन में ‘संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा’ में भाग लेते हुए केंद्र सरकार पर संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में राजनीतिक ओहदेदारों ने लोकतंत्र को क्रमिक तरीके से नुकसान पहुंचाया है।
 
इसी क्रम में उन्होंने आज सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने 1976 के दशक में कांग्रेस के शासनकाल में न्यायमूर्ति एचआर खन्ना से जुड़े घटनाक्रम का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि न्यायमूर्ति खन्ना 1976 के बाद भी 32 साल तक रहे, जिसमें अधिकतर समय कांग्रेस की सरकार थी और उन्होंने अपनी आत्मकथा भी लिखी। ALSO READ: महुआ मोइत्रा का दावा, मोदी के मंत्री ने सीमा पर तस्करों को दिए पास
 
इस तरह साधा महुआ ने निशाना : मोइत्रा ने एक अन्य दिवंगत न्यायाधीश का नाम लेते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि न्यायमूर्ति लोया तो अपने समय से बहुत पहले इस दुनिया से विदा हो गए। तृणमूल कांग्रेस सांसद के भाषण के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाते हुए आपत्ति जताई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जब यह मुद्दा उठाने का प्रयास किया तो पीठासीन सभापति कुमारी सैलजा ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।
 
बाद में आसन पर अध्यक्ष ओम बिरला आसीन हुए और उनके अनुमति देने के बाद दुबे ने कहा कि न्यायमूर्ति बीएच लोया की मौत का जिक्र तृणमूल कांग्रेस सांसद ने किया है, उनकी असामयिक मौत की पुष्टि अन्य न्यायाधीशों ने भी की थी। भाजपा सांसद ने मोइत्रा के इस बयान और एफसीआरए को लेकर की गई टिप्पणी को प्रमाणित करने को कहा। ALSO READ: TMC सांसद महुआ मोइत्रा नए विवाद में फंसीं, अब NCW से लिया पंगा, क्या दर्ज होगी FIR
 
बहुत ही गंभीर विषय : संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि सदस्य ने न्यायमूर्ति लोया के बारे में जो कहा वह बहुत गंभीर विषय है। न्याय पालिका में सारा मामला खत्म हो चुका है। यह एक ‘सेटल्ड केस (सुलझ चुका मामला)’ है। न्यायाधीशों के बीच दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं उठता।
 
उन्होंने कहा कि सदस्य ने जिस तरह का बयान दिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। रिजीजू ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लिया है। मैं सदन को सूचित करना चाहता हूं कि इस पर कार्रवाई होगी। हम लोग की तरफ से उचित संसदीय कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की टिप्पणी पर आप बच नहीं सकते। यह गलत परंपरा है। ALSO READ: The warriors are back ! 2024 vs 2019 : कौन हैं ये लोकसभा की महिला सांसद, जिन्हें महुआ मोइत्रा ने कहा योद्धा
 
हम रिकॉर्ड देखेंगे : अध्यक्ष बिरला ने कहा कि इस पर हम रिकॉर्ड मंगाकर देख लेंगे। मंत्री के बयान पर तृणमूल कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे। सत्तापक्ष के सदस्य भी तृणमूल सांसद के बयान पर आपत्ति जता रहे थे। दोनों पक्षों के हंगामे के कारण अध्यक्ष ने शाम करीब 5.23 बजे कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
 
बैठक फिर शुरू होने पर पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने भाजपा सदस्य जगदंबिका पाल को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। पाल अपनी बात शुरू कर पाते, इसी बीच विपक्षी सदस्यों द्वारा हंगामा शुरू कर दिया गया। सैकिया ने हंगामा कर रहे सदस्यों को समझाने का प्रयास किया। किंतु उनकी अपील का असर न होते देख उन्होंने सदन की बैठक फिर स्थगित कर दी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को लेकर विपक्ष ने जताई चिंता

Indore : महिला भिखारी की कमाई 75000 रुपए महीना, रेस्क्यू में नोटों की गड्डी देख भौंचक्की रह गई टीम

TRAI का नया नियम 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे प्रभावित, Jio, Airtel, BSNL और Vi यूजर्स दें ध्यान

झांसी में भीड़ का बवाल, NIA-ATS की टीम को घेरा, मस्जिद से ऐलान के बाद मुफ्ती को छुड़ाने आई, विदेशी फंडिंग का मामला

मंदिर-मस्जिदों का नहीं होगा सर्वे, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, केंद्र से मांगा हलफनामा

सभी देखें

नवीनतम

रेणुकास्वामी हत्या मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन को मिली जमानत

जगदीप धनखड़ को लेकर राज्यसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित

तमन्ना-विजय से लेकर करण-तेजस्वी तक, 2025 में इन सेलेब्स की शादियों का रहेगा इंतजार

जगदीप धनखड़ विपक्ष से बोले, दिन रात केवल मेरे खिलाफ चल रहा अभियान

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

अगला लेख