सीईओ की बैठक और बिजनेस समिट में मोदी-ओबामा

Webdunia
सोमवार, 26 जनवरी 2015 (17:52 IST)
नई दिल्‍ली। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा देश के 66वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के बाद शाम चार बजे बाद राष्ट्रपति भगवन पहुंचे। वहां राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने के बाद वे भारत और अमेरिका के सीईओ की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे।


*बिजनेस समिट में ओबामा बोले...

* अमेरिकी कंपनियां भारत में नियामकीय तथा कर व्यवस्था में निरंतरता, स्पष्टता और सरलीकरण में काफी रचि लेती हैं।
* हम दोनों देशों के बीच अधिक व्यापार, ज्यादा निवेश देखना चाहते हैं जो लोगों के लिये फायदेमंद होगा।
* हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, अभी भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें संभावनाओं का लाभ नहीं उठाया गया। काफी काम करने की जरूरत है।
* प्रधानमंत्री मोदी ने भारत का नक्शा बदलने के लिये नई उर्जा और जोश पैदा किया है ताकि यहां कारोबार बढ़े और तेज आर्थिक वृद्धि हो सके।
* अमेरिका के निर्यात का सिर्फ एक फीसदी भारत में
* भारतीय निवेश से अमेरिका को फायदा, अमेरिका में नौकरियां बढ़ रही है।


बिजनेस समिट में मोदी बोले...
*  प्रधानमंत्री ने भारत-अमेरिका व्यावसायिक सम्मेलन में कहा- हमने आर्थिक वृद्धि बढ़ाने तथा लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिये पिछले आठ महीने में अथक प्रयास किये हैं।
* शांति के लिए समृद्धि कोई गारंटी नहीं, भारत दुनिया को एक परिवार के रूप में देखता है।
*प्रदूषण मुक्त उर्जा के लिए दुनिया को मिलकर काम करना होगा।
* सितंबर में मेरे अमेरिका दौरे का असर दिखना शुरू हो गया है।
*आज एशिया में भारत में सबसे ज्यादा व्यापार का माहौल है।
* आर्थिक आंकड़े बता रहे हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं।
* आज महंगाई पांच साल के निचले स्तर पर गई है।
* हम अनिश्चिता के माहौल को खत्म करेंगे।
* हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे।
* भारत और अमेरिका में बड़ी समानता है।
* भारत और अमेरिका में बड़ी संभावनाएं हैं

* मैं पहला पीएम हूं जो आजाद भारत में पैदा हुआ।


* ओबामा और मोदी भारत-अमेरिका बिजनेस समिट को संभोधित करेंगे।

सीईओ की बैठक में मोदी ने कहा...
*मोदी ने फिर से स्कील, स्केल और स्पीड की बात दौहराई।
*भारत अपार संभावनाओं से भरा देश है।
*बिजनेस में सुविधा के लिए कदम उठाए।
*कृषी और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश की जरूरत।
*सीईओ की बैठक में मोदी ने कहा- बड़े प्रोजेक्ट की निगरानी पीएमओ करेगा।

*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति बराक ओबामा सीईओ की बैठक में भाग लेने पहुंचे।
* फोरम में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि 'कई भारतीय अमेरिका में निवेश कर रहे हैं।'

* इससे पहले लगभग 4:15 बजे ओबामा राष्ट्रपति भवन पहुंचे।  उनके साथ मिशेल ओबामा और नरेंद्र मोदी भी थे। 4:50 बजे राष्ट्रपति भवन में रिसेप्शन संपन्न हुआ।

* भारत अमेरिका सीईओ फोरम की बैठक में आज वीजा, टोटलाइजेशन करार और निवेश के रास्ते में आने वाली अडचनों जैसे व्यापारिक एवं आर्थिक मुद्दों पर विचार विमर्श हो सकता है। इस बैठक को भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे।

बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण के भी भाग लेने की उम्मीद है। इसके साथ ही बैठक में मेक इन इंडिया अभियान व कारोबार में सुगमता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

इस बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रुप से टाटा संस के साइरस मिस्त्री व हनीवेल के डेविड एम कोट करेंगे। बैठक में भारत व अमेरिका के दिग्गज उद्योगपति शामिल होंगे।

इस बैठक में भारतीय उद्योग जगत की जो हस्तियां शामिल होंगी उनमें रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, भारती इंटरप्राइजेज के प्रमुख सुनील मित्तल, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक व सीईओ चंदा कोचर, रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी, इन्फोसिस के सीईओ विशाल सिक्का, अडाणी समूह के प्रमुख गौतम अडाणी, एस्सार समूह के चेयरमैन शशि रुइया, महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज के सह चेयरमैन एवं निदेशक हरि भरतिया, बायोकान की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक किरण मजूमदार शॉ और टॉरेंट फार्मा के सुधीर मेहता भी शामिल हैं।

इस 17 सदस्यीय फोरम या मंच में भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक दिनेश के सर्राफ तथा भेल के प्रमुख बी प्रसाद राव भी शामिल हैं।

अमेरिका की ओर से इस बैठक में पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी, मैकग्रॉ हिल फाइनेंशियल के चेयरमैन हैरल्ड मैकग्रॉ और मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा भाग लेंगे। ओबामा तीन दिन भी भारत यात्रा पर कल यहां पहुंचे। वह और मोदी मुख्य कार्यकारियों से परिचर्चा करेंगे।
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस में की वापसी

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

दिग्विजय ने 400 पार के नारे पर उठाए सवाल, भाजपा पर लगाया संविधान बदलने का आरोप

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP