कमलेश तिवारी हत्याकांड की टाइमिंग को लेकर उठे सवाल

विकास सिंह
शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (12:11 IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की हत्या की गुत्थी को सुलझाने का दावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया है। यूपी के डीजीपी ओमप्रकाश ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पूरे हत्याकांड के पर्दाफाश करने का दावा करते हुए 3 आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया।

इस मामले में गुजरात के सूरत से एटीएस ने तीन आरोपियों राशिद, मोहसिन और फैजान को गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने इन तीनों को हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताते हुए कहा कि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। 
 
 
2015 के विवादित बयान देने पर हत्या : कमलेश तिवारी की हत्या का खुलासा करते हुए यूपी डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि कमलेश तिवारी ने 2015 में जो बयान दिया था उसके चलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में बिजनौर से मौलाना मौहम्मद मुफ्ती नई काजमी और मौलाना अनुवारुल हक को भी हिरासत में लिया है, पुलिस को अपनी जांच में इनके हत्या में शामिल होने का शक है।

कमलेश की पत्नी ने भी हत्या के बाद कमलेश का सिर कलम करने का फतवा जारी करने वाले मौलान मौहम्मद मुफ्ती नई काजमी और मौलाना अनुवारुल हक पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। डीजीपी के मुताबिक कमलेश तिवारी की हत्या में शुरुआती जांच में बिजनौर और गुजरात कनेक्शन सामने आया है। 
ALSO READ: कमलेश तिवारी हत्याकांड : 24 घंटे में UP पुलिस ने सुलझाई हत्या की पहेली, मिठाई का डिब्बा बना अहम सुराग
गौरतलब है कि हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी 2015 में पैंगबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद एकाएक वह सुर्खियों में आ गए थे। इस विवादित टिप्पणी के बाद कमलेश तिवारी के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन ने उसका सिर कलम करने का फतवा जारी किया था। इसके बाद कमलेश तिवारी लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर थे। 
ALSO READ: विवादों से गहरा नाता रहा है कमलेश तिवारी का, पैगंबर पर की थी अभद्र टिप्पणी
ISIS के निशाने पर थे कमलेश : हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या की शुरुआती जांच में आतंकी संगठन ISIS के हाथ होने की बात भी सामने आ रही है। कमलेश तिवारी की हत्या की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन अल हिंद संगठन ने ली है,जिसने कमलेश के हत्या के बाद की कुछ तस्वीरें भी जारी की है।

वहीं इस मामले पर यूपी डीजीपी ने कहा कि अब तक की जांच में इस हत्याकांड में फिलहाल कोई आतंकी संगठन का नाम नहीं सामने आया है लेकिन पुलिस इस दिशा में भी अपनी जांच कर रही है। 
 
हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में CCTV अहम सुराग : कमलेश तिवारी की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के हाथ लगे दो सीसीटीवी फुटेज अहम भूमिका निभा रहे है। हत्याकांड के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुजरात एटीएस से संपर्क किया जिसके बाद सूरत से तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी हो पाई।

जांच के दौरान सूरत की एक दुकान से पुलिस को  जो सीसीटीवी फुटेज एटीएस को मिले है उसके तीन शख्स एक दुकान से मिठाई खरीदते हुए नजर आए और पुलिस ने इसके आधार पर तीनों की गिरफ्तार कर लिया।
ALSO READ: मिठाई के डिब्बे में लाए थे हथियार, लखनऊ में हिंदू महासभा नेता कमलेश तिवारी की हत्या
 हत्या की टाइमिंग पर सवाल - कट्टर हिंदुत्व के चेहरे के रुप में पहचान रखने वाले कमलेश तिवारी की हत्या की वारदात एक ऐसे वक्त की गई है जब देश के सबसे संवेदनशील अयोध्या मामले में चंद दिनों के बाद फैसला आने वाला है। ऐसे में कमलेश तिवारी की हत्या ने हिंदूवादी संगठनों को सड़क पर उतरने का मौका दे दिया है।

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंदू संगठन सड़क पर उतरकर विरोध जता रहे है, कमलनेश तिवारी हत्याकांड के बाद बिजनौर में बेहद तनाव के हालात है। कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज बताए जा रहे है। लखनऊ में सरकार की नाक के नीचे इस जघन्य हत्याकांड ने सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भयमुक्त उत्तर प्रदेश के दावे पर सवालिया निशान लगा दिए है।
 
कमलेश तिवारी की हत्या के 24 घंटे पहले देश की सबसे बड़ी अदालत ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को फटकार लगाई थी। कानून व्यवस्था पर सुप्रीम कोर्ट की इस फटकार और नेपाल से उत्तर प्रदेश के रास्ते दिल्ली तक आतंकियों के घुसपैठ की खबर को लेकर जब सूबे के पुलिस महकमा हाई अलर्ट पर था तब कानून को धता बताते हुए हत्यारों ने कमलेश तिवारी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड को सुलझाने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन पुलिस के दावों के विपरीत इस हत्याकांड ने एक बार योगी सरकार को खुली चुनौती दे दी है।
Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

Rajkot Gaming Zone Fire : 3 आरोपियों को 14 दिन की हिरासत, जांच में नहीं कर रहे सहयोग

Weather Updates : देश में 17 स्थानों पर पारा 48 के पार, 3 दिन बाद इन इलाकों में मिल सकती है राहत

AAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव कुमार को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज

अखिलेश यादव के करीबी मेरठ के एसपी MLA रफीक अंसारी गिरफ्तार

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

अगला लेख