उत्कल ट्रेन हादसे में हाथोहाथ दिया मुआवजा

Webdunia
रविवार, 20 अगस्त 2017 (21:26 IST)
नई दिल्ली। रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने उत्कल एक्सप्रेस हादसे के प्रभावित यात्रियों और उसमें जान गंवा चुके यात्रियों के परिवारों के बीच अब तक कुल 25 लाख रुपए वितरित किए हैं। रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने यहां कहा कि शनिवार शाम उत्तरप्रदेश के खतौली में ट्रेन पटरी से उतर जाने के हादसे में 20 लोगों की जान चली गई और 92 लोग घायल हो गए।
 
उन्होंने कहा कि 40 फीसदी यात्री ई-टिकट योजना के तहत बीमित हैं। उसके अलावा रेलवे अनुग्रह राशि के तौर पर अपने मुआवजे का भी भुगतान करता है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने घोषणा की है कि इस हादसे में मरे लोगों के परिवारों को 3.5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मामूली रूप से जख्मियों को 25,000 रुपए दिए जाएंगे।
 
जमशेद ने कहा कि हमने अब तक 25 लाख रुपए का भुगतान किया है। उत्तर रेलवे ने पहले कहा था कि उत्कल एक्सप्रेस हादसे में 21 लोगों की जान चली गई और 97 अन्य घायल हुए।
 
प्रभु द्वारा 2016 में घोषित बीमा योजना के तहत यात्रियों को आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर टिकट बुक कराने के दौरान बीमा कवर का विकल्प प्रदान किया जाता है। यदि यात्री उस विकल्प को चुनता है तो उसके किराए में प्रीमियम, राशि जोड़ दी जाती है। इसके तहत यात्री की मृत्यु या पूर्ण अपंगता की स्थिति में 10 लाख रुपए, आंशिक विकलांगता पर 7.5 लाख रुपए और 2 लाख रुपए तक अस्पताल खर्च देने का प्रावधान है। यह योजना कंफर्म्ड और आरएसी टिकटार्थियों के लिए है। 5 साल तक उम्र के बच्चे और विदेशी नागरिक उसके अपवाद हैं। वैसे इसमें उपनगरीय ट्रेनें भी शामिल नहीं हैं।
 
रेलवे अधिनियम 1989 के तहत हादसों के शिकारों को मुआवजा भी देता है। मौत होने पर 4 लाख रुपए की व्यवस्था है। घायल होने की दशा में 32,000 रुपए से 4 लाख रुपए तक देने का प्रावधान है। वैसे उत्कल एक्प्रेस हादसे के सिलसिले में जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह राशि घटा दी गई है।
 
हताहतों की संख्या के बारे में जमशेद ने कहा कि हम विभिन्न अस्पतालों में यात्रियों से मिलने के बाद इस आंकड़े पर पहुंचे हैं। हमारा स्वास्थ्य महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) हमें घायलों एवं मृतकों की सूची देता है। 92 घायल हमारा अंतिम आंकड़ा है जिनमें 22 गंभीर रूप से घायल हैं। कई लोगों को मामूली जख्म हैं और 20 लोग मर गए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि लेकिन हम आपको आश्वासन देते हैं कि हर यात्री को चाहे वह बिलकुल मामूली रूप से जख्मी क्यों न हो, को रेलवे से मेडिकल या अनुग्रह राशि के रूप में सहायता मिलेगी। जमशेद ने बताया कि अब तक 8 डिब्बे पटरी पर लाए जा चुके हैं और अन्य 5 रविवार रात तक पटरी पर ले आए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि रविवार रात 10 बजे तक उस लाइन पर यातायात बहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित यात्रियों को बसों और टैक्सियों से हरिद्वार भेजा गया है और उनके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख