Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उत्तराखंड में बाढ़ से हाई अलर्ट पर उत्तर प्रदेश, एहतियातन खोले गए बैराज के गेट....

Advertiesment
हमें फॉलो करें Uttarakhand flood

अवनीश कुमार

, रविवार, 7 फ़रवरी 2021 (14:01 IST)
लखनऊ। उत्तराखंड एवलांच के बाद ऋषिगंगा और फिर धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से गंगा और उसकी सहायक नदियों में तेजी से बढ़ रहे जल स्तर से खतरा बढ़ गया है।

उत्तर प्रदेश के गंगा के किनारे बसे शहरों में हाई अलर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जारी कर दिया गया है। गंगा किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने के भी निर्देश उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे हैं।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में गंगा नदी पर बसे सभी जिलों को आदेश जारी किए गए हैं गंगा नदी के किनारे वाले जिलों बिजनौर, बदायूं के साथ ही हापुड़, फर्रुखाबाद, कानपुर, प्रयागराज व वाराणसी के जिलाधिकारियों से राहत आयुक्त ने सम्पर्क करने के साथ ही मुस्तैद रहने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

वही उत्तर प्रदेश में भी गंगा नदी का पानी 12-15 घंटे में पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। उत्तरांखड में पानी की रफ्तार को देखते हुए एहतियातन बैराज गेट फ्री किए गए हैं और जिला प्रशासन ने गंगा के किनारे बसे गांवों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

न्यूयॉर्क असेम्बली ने कश्मीर प्रस्ताव पारित किया, भारत ने दी तीखी प्रतिक्रिया