उत्तराखंड में धामी की रौनक हुई फीकी, राज्य को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

एन. पांडेय
बुधवार, 16 मार्च 2022 (23:20 IST)
देहरादून। उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर चली तमाम बैठकों में प्रतिभाग करने के बाद उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अपने क्षेत्र खटीमा लौट आए। धामी को खटीमा में देख उनके क्षेत्र के लोग उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इस दौरान जो बात देखने लायक थी, वह ये कि पुष्कर सिंह धामी के चेहरे की रौनक फीकी दिख रही थी। जिससे इस बात का पता लग रहा था कि शायद भाजपा हाईकमान नए मुख्यमंत्री के रूप में उनको रिपीट करने का जोखिम नहीं लेना चाह रहा।

खटीमा पहुंचकर पुष्कर सिंह धामी बोले, देवतुल्य जनता को धन्यवाद प्रकट करने आया हूं। खटीमा की पुण्य भूमि और यहां के लोगों से प्रेम किसी भी चुनाव में जीत या हार से परे है, ये रिश्ता अटूट है और हमेशा बना रहेगा।

दूसरी तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर पार्टी में चल रहे मंथन के बीच बुधवार को उत्तराखंड के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।उत्तराखंड के नए सीएम की रेस में कौन है, इसको लेकर कयासबाजी हालांकि इस मुलाकात के बाद भी जारी रही।

अमित शाह से मिलने वाले सांसद अजय भट्ट अनिल बलूनी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजट टम्टा, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल हैं।उत्तराखंड के जो विधायक इस दरमियान दिल्ली मौजूद थे उनका अब होली के त्यौहार पर लौटना शुरू हो गया है। लगभग बीस से अधिक विधायक दिल्ली गए थे।

कहा ये जा रहा है कि होली के बाद पार्टी के पर्यवेक्षक बनाए गए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंचेंगी जो राज्य विधानमंडल दल की बैठक में नए मुख्‍यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। इसके बाद ही नए सीएम के नाम का पता लग पाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख