सिलक्यारा टनल के अंदर बने अस्थायी मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की टीम तैनात, 8 बेड भी लगाए गए

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (19:31 IST)
Uttarkashi Tunnel : सिलक्यारा टनल के अंदर बने मजदूरों के निकलते ही मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी। टनल के अंदर अस्थायी मेडिकल कैंप में डॉक्टरों की टीम तैनात है। मजदूरों के बाहर आते ही उन्हें अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सुरंग के बाहर तैयार खड़ी हैं। श्रमिकों को निकटवर्ती चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जाएगा जहां 41 बिस्तरों का एक अलग वार्ड बनाया गया है।

एंबुलेंस को चिन्यालीसौड़ जल्द पहुंचाने के लिए पहले से बनी कच्चे मार्ग को ठीक कर दिया गया है। स्ट्रेचरों को सुरंग के अंदर ले जाया गया है। बचाव अभियान की सफलता की सूचना आते ही सुरंग के बाहर खड़े श्रमिकों ने 'जय श्रीराम' के नाम का जयकारा लगाया।
 
सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में धामी ने कहा, ‘‘बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है।

शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।' इससे पहले, सुरंग बना रही राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक महमूद अहमद ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि ड्रिलिंग का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि आखिरी पाइप को मलबे में डाला जा रहा है।
<

सिलक्यारा टनल के अंदर ही अस्थाई मेडिकल कैंप लगाया गया है । फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के बाद इसी स्थान पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा बनाए गए अस्थाई मेडिकल कैंप में 8 बेड एवं डॉक्टरों तथा विशेषज्ञों की टीम तैनात हैं।#SilkyaraTunnelRescue pic.twitter.com/y9QxZqqpvy

— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 28, 2023 >
क्या बोले परिजन : अपने 22 वर्षीय पुत्र मंजीत का सुरंग के बाहर इंतजार कर रहे चौधरी ने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने सिलक्यारा में रूके परिवारजनों से कहा है कि उन्हें श्रमिकों के पास ले जाए जाने की व्यवस्था की जाएगी ।
 
सुरंग में फंसे एक अन्य श्रमिक गब्बर सिंह नेगी के भाई जयमल सिंह नेगी ने कहा कि आज प्रकृति भी खुश लग रही है । उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने परिजनों को अपना सामान तैयार रखने और अग्रिम आदेशों का इंतजार करने को कहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

UP : जेल में बंद मुस्कान की प्रेग्नेंसी रिपोर्ट पॉजीटिव, छिड़ेगी जंग बच्चा प्रेमी साहिल का या सौरभ का

Waqf को लेकर CM उमर पर बरसीं महबूबा, बोलीं शर्म की बात है कि...

ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी का निधन

मुद्रा लोन के 10 साल, लाभार्थियों से क्या बोले पीएम मोदी?

सेंसेक्स में 1200 से ज्यादा अंकों का उछाल, क्या है निफ्टी का हाल?

LIVE: पीएम मोदी ने 'मुद्रा योजना' के लाभार्थियों से बातचीत की, 10 साल में बांटे 32 लाख करोड़ के लोन

जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर धमाका

अगला लेख