पाकिस्तान से स्वदेश लौटी 'भारत की बेटी', सुषमा ने कहा वेलकम

Webdunia
गुरुवार, 25 मई 2017 (14:57 IST)
पाकिस्तान में कथित तौर पर बंदूक के दम पर एक पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी के लिए मजबूर की गई एक भारतीय युवा महिला वाघा सीमा के रास्ते आज देश लौट आई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'जो आप पर बीती, उसके लिए मुझे दुख है।' सुषमा स्वराज ने उज्मा की वापसी का स्वागत करते हुए उसे 'भारत की बेटी' बताया।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'जो आप पर बीती, उसके लिए मुझे दुख है।' नई दिल्ली की रहने वाली करीब बीस साल की उज्मा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कल भारत लौटने की इजाजत दे दी थी। उज्मा के पति ताहिर अली ने उसके आव्रजन संबंधी दस्तावेज ले लिए थे जिसके बाद उज्मा ने अदालत में याचिका दायर की थी।
 
भारतीय मिशन के अधिकारियों के साथ और पाकिस्तान के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में उज्मा अमृतसर के पास स्थित वाघा सीमा पार कर भारत पहुंची। एक पाकिस्तानी रेंजर अधिकारी ने कहा, 'घर वापसी को लेकर भारतीय महिला बहुत खुश और उत्साहित थी।' मीडिया को उज्मा से बात करने की इजाजत नहीं दी गई।
 
भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही उज्मा ने भारत की धरती को नमन किया।
 
कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उज्मा को उसके मूल आव्रजन दस्तावेज सौंप दिए थे। एक दिन पहले ही ताहिर ने ये दस्तावेज जमा कराए थे। उज्मा ने 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसे तुरंत घर जाने की अनुमति देने का आग्रह किया था और कहा था कि उसकी पहली शादी से हुई बेटी भारत में है और थलेसीमिया से पीड़ित है।
 
उज्मा ने कहा कि उसे बंदूक के दम पर ताहिर से विवाह करने को मजबूर किया गया। दोनों की कथित तौर पर मलेशिया में मुलाकात हुई थी और दोनों प्रेम करने लगे थे। उज्मा एक मई को पाकिस्तान पहुंची थी और खबर-पख्तूनख्वा प्रांत स्थित दूरदराज के बुनेर जिले में गई थी जहां तीन मई को ताहिर के साथ उसका विवाह हुआ था।
 
बाद में वह इस्लामाबाद आ गई जहां उसने भारतीय उच्चायोग में शरण ली। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक उज्मा द्वारा इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर इस मामले में उसके वकील उसका प्रतिनिधित्व जारी रख सकते हैं और वह मामले को आगे बढ़ाने के लिए लौटना चाहे तो लौट सकती है। (भाषा)
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख