Special Story : जानिए अमेरिका में किस तरह होता है Covid-19 Vaccination

वृजेन्द्रसिंह झाला
मंगलवार, 11 मई 2021 (17:00 IST)
हाल में आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के नरसारावपेट शहर में कोरोनावायरस वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination) सेंटर का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें लोग जबर्दस्ती सेंटर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस भी बुलाना पड़ी थी। दूसरी ओर, कोविड 19 की पहली लहर में काफी नुकसान उठाने वाले अमेरिका में वैक्सीनेशन काफी 'स्मूथ' तरीके चल रहा है। वहां न तो वैक्सीन की कमी है और न ही वैक्सीनेशन केन्द्रों की।
 
अमेरिका की शेल्बी काउंटी के मेंफिस (टेनिसी) में रह रहे भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज पुरे ने बताया कि यहां वैक्सीन को लेकर कोई मारामारी नहीं है। चर्च, मेडिकल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर हर जगह वैक्सीनेशन की व्यवस्था है। आप चाहे जहां टीकाकरण के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर कार्यरत कर्मचारियों का व्यवहार भी बहुत सहज और शालीन होता है। 
 
क्या है प्रक्रिया : पुरे बताते हैं कि जिस सेंटर के लिए आपके बुकिंग कराई है, वहां निर्धारित समय पर आप पहुंच जाएं। वहां बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। आपको कार में ही बैठे रहना है। सबसे पहले आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। ‍इसमें आपको अपना नाम, उम्र, पता भरने के साथ ही यह भी बताना होगा कि आपको एलर्जी या अन्य कोई समस्या तो नहीं है। 
 
जैसे-जैसे आपकी प्रक्रिया पूरी होती जाएगी, आपकी कार भी आगे बढ़ती रहेगी। फिर आपकी बारी आने पर आपको वैक्सीन लगाई जाएगी, इसके बाद आपको बैंडेड लगा दी जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद आपको सलाह दी जाएगी कि आप 15 मिनट कार में बैठे रहें। यदि इस दौरान आपको कोई भी तकलीफ हो तो सिर्फ कार का हॉर्न बजा दें। आपको तत्काल अटैंड किया जाएगा। वहां एम्बुलेंस की व्यवस्था भी रहती है। यदि कोई गंभीर स्थिति हो तो व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 
वे आपको मोटिवेट करते हैं : धीरज पुरे कहते हैं कि वैक्सीन निशुल्क ही लगाई जा रही है। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लोग आपको मोटिवेट भी करते हैं ताकि आप वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीनेशन के बाद वह आपको यह भी कहते हैं कि अपना वैक्सीनेशन कार्ड संभालकर रखें, आपके बहुत काम आएगा। सोसाइटियों में भी लोग एक-दूसरे से वैक्सीनेशन के बारे में जरूर पूछते हैं। 
 
पूरे का मानना है वहां हर व्यक्ति चाहता है कि जल्दी से जल्दी सभी लोगों का टीकाकरण हो और स्थितियां सामान्य हों और अर्थव्यवस्था पूरी तरह पटरी पर लौट आए। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में 9 मई तक 11 करोड़ 42 लाख 58 हजार 244 लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जो कि वहां की आबादी का 34.4 फीसदी है। टेनिसी में भी लगभग 19 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 
 
वहीं, अमेरिका में अब तक 3 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, जबकि 5 लाख 96 हजार 179 लोगों की मौत हो चुकी है। 2 करोड़ 65 लाख से ज्यादा लोग वहां स्वस्थ हो चुके हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख