इसलिए घट रहे हैं वैष्णोदेवी के श्रद्धालु

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 1 सितम्बर 2015 (20:52 IST)
श्रीनगर। माता वैष्णोदेवी तीर्थस्थल की देखरेख का जिम्मा उठाने वाली संस्था श्राइन बोर्ड चाहे अपनी स्थापना के 30वें साल की खुशी मनाने में जुटी हुई है, पर उसकी खुशी लगातार दूसरे साल भी काफूर होने लगी है। कारण स्पष्ट है। लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या पर इस बार भी महंगाई, मंदी और जम्मू कश्मीर में आई बाढ़ ने ब्रेक लगा दिया है।
दूसरे शब्दों में कहें तो यह सब यात्रा की तेजी को लील चुके हैं। यह कितने लील चुके हैं आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि पिछले दो महीनों में ही वैष्णोदेवी आने वालों की संख्या में सवा चार लाख की कमी आई है तो पिछले साल इसमें 2013 के मुकाबले 15 लाख श्रद्धालु कम आए थे। चिंता का विषय यह है कि पिछले लगातार चार सालों से वैष्णोदेवी आने वालों का आंकड़ा लुढ़कता जा रहा है।
 
हालांकि अभी साल के खत्म होने में 4 महीनों का समय है, पर अब सर्दी की शुरुआत के कारण श्राइन बोर्ड को कोई उम्मीद नहीं है कि इस कमी की भरपाई हो सके। इस बार नवरात्रों में भी कटड़ा में अधिक भीड़ नजर नहीं आई थी।
 
इस साल 31 अगस्त तक 52.52 लाख श्रद्धालु आए थे। पिछले साल इसी अरसे में आने वालों की संख्या 62.62 लाख थी, जबकि वर्ष 2012 में इसी अरसे में आने वालों की संख्या 82.44 लाख थी अर्थात इस साल अभी तक दस लाख श्रद्धालु कम आए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो पिछले चार सालों से वैष्णोदेवी आने वालों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है। 
 
हालांकि नार्मल रुटीन में 20 से 25 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन वैष्णोदेवी की यात्रा में शामिल होते रहे हैं, पर यह आंकड़ा न ही श्राइन बोर्ड को खुशी दे पा रहा है और न ही उन लोगों को जिनकी रोजी-रोटी यात्रा से जुड़ी हुई है। यात्रा में कमी आने से न सिर्फ कटड़ा के व्यापारी ही प्रभावित हुए हैं, बल्कि जम्मू के व्यापारियों का व्‍यापार प्रभावित हो रहा है। अब 10 से 12 हजार श्रद्धालु ही प्रतिदिन आ रहे हैं।
 
दरअसल, जम्मू कश्मीर में पिछले साल आई बाढ़ और उससे पहले साल उत्तराखंड त्रासदी ने लोगों के दिलोदिमाग में पहाड़ों के प्रति डर पैदा कर दिया है। इसी डर का परिणाम था कि पिछली बार अमरनाथ यात्रा में भी अधिक श्रद्धालु शामिल नहीं हो पाए थे और वैष्णोदेवी यात्रा भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। यह इसी से स्पष्ट होता था कि उत्तराखंड त्रासदी के बाद अचानक ही वैष्णोदेवी की यात्रा में 2 लाख की कमी आ गई थी तो जम्मू कश्मीर में बाढ़ के कारण पहली बार सितम्बर में सिर्फ 4.19 लाख श्रद्धालु ही आए थे। पिछले साल सितम्बर में इससे दोगुने श्रद्धालु आए थे।
 
वर्ष 2011 में वैष्णोदेवी की यात्रा में 1.01 करोड़ तथा 2012 में 1.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने शामिल होकर नया रिकॉर्ड बनाया था। जानकारी के लिए वर्ष 1950 के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रतिवर्ष इस यात्रा में 3000 लोग ही शामिल हुआ करते थे, हालांकि इस बार श्राइन बोर्ड को उम्मीद थी कि यात्रा सवा करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी, पर अब उसे लगने लगा है कि यह शायद ही पिछले साल के रिकॉर्ड को भी छू पाए। अभी तक सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का आंकड़ा वर्ष 2012 का है, जब सर्वाधिक एक करोड़ 5 लाख श्रद्धालु आए थे।
 
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?