तमिलनाडु में वरदा तूफान से तबाही, दो लोगों की मौत

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (17:20 IST)
चेन्नई/ अमरावती। तेज गति की हवाओं और भारी बारिश के साथ महानगर और उत्तरी तमिलनाडु के तटीय जिलों में सोमवार को भीषण चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ पहुंचा जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। तूफान के कारण सैकड़ों वृक्ष उखड़ गए, हवाई और भूतल परिवहन बाधित हो गया और सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान वरदा तट पर पहुंचने लगा है। आईएमडी के अतिरिक्त महानिदेशक एम. महापात्र के मुताबिक चक्रवात का केंद्र चेन्नई से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। महापात्र ने कहा कि चेन्नई के नजदीक हवा की गति 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है। भारी बारिश और तूफान का अनुमान है।
 
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों के कई हिस्से में एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति रोक दी गई है। उत्तर चेन्नई, तिरूवल्लुर जिले के पझावेरकादु और कांचीपुरम के ममल्लापुरम के गांवों से करीब आठ हजार लोगों  को 95 राहत शिविरों में सुरक्षित तरीके से पहुंचा दिया गया। हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन को शाम पांच बजे तक स्थगित कर दिया गया है। लंबी दूरी की बसों को रोक दिया गया है और अधिकतर इलाकों में वृक्षों के उखड़ने और सड़कों पर बिजली के खंभे गिरने के कारण यातायात बाधित है।
 
लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है, राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की करीब 15 टीमें तैनात की गई हैं। जानकारी के मुताबिक मुताबिक चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। तेज हवाओं से आम जनजीवन पर असर पड़ा। तेज हवाओं के कारण कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है। कुछ उड़ानें देरी से चल रही हैं। चेन्नई हवाई अड्डा निदेशक दीपक शास्त्री ने बताया कि हवा की गति 50 नॉट्स है, जो कि उड़ानों के संचालन के लिए ठीक नहीं है, लेकिन हवाई अड्डा बंद नहीं किया गया है। 
 
रद्द हुईं रेलें : महानगर की सभी रेल सेवाओं को रोक दिया गया है। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई सेंट्रल और एगमोर से चलने वाली सभी 17 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है। राज्य के प्रधान सचिव :राजस्व प्रशासन: के. सत्यगोपाल ने कहा कि ‘दो लोगों की मौत’ हुई है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि 260 वृक्ष और बिजली के 37 खंभे उखड़ चुके हैं और 190 पेड़ों को हटाया जा चुका है। कम से कम 224 सड़कें बाधित हैं और 24 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं।
 
दक्षिण रेलवे ने बताया कि बेंगलूर, हैदराबाद, मदुरै, कोयम्बटूर सहित विभिन्न स्थानों को जाने वाली रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कलपक्कम में परमाणु उर्जा केंद्र के मद्देनजर सुरक्षा के सभी उपाय किए गए हैं। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के विभिन्न तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की 15 से ज्यादा टीमों को तैनात किया गया है, वहीं बंगाल की खाड़ी के नजदीक रहने वाले 9400 से ज्यादा लोगों को भारी बारिश के बीच राहत शिविरों में भेजा गया है। 
 
सेना के सात कॉलम को तैयार रखा गया है। प्रत्येक कॉलम में 70 से 80 जवान होते हैं। तिरूवल्लुर में एक कॉलम को तैनात रखने का आग्रह किया गया है। वरदा बाद में आंध्रप्रदेश की तरफ मुड़ सकता है। चेन्नई में तेज हवाओं और बारिश के बीच काफी कम संख्या में वाहन एक-दूसरे से टकराए।
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

होटल में आग लगने से महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, इंजीनियर की हालत नाजुक

AI के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : Red Hat सीईओ

Live : भाजपा मुख्‍यालय की ओर केजरीवाल का मार्च

operation jhaadu : केजरीवाल ने बताया क्या है PM Modi का AAP को खत्म करने का प्लान?

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

अगला लेख