महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष, मोदी इस सदी के युगपुरुष, उपराष्‍ट्रपति के बयान पर बवाल

Webdunia
मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (09:59 IST)
मुंबई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी को पिछली सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस सदी का 'युगपुरुष' करार दिया। उपराष्‍ट्रपति के बयान पर बवाल मच गया। कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चापलूसी की भी हद होती है।
 
उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने जैन विचारक और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह में कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया। भारत के सफल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें उस रास्ते पर ले गए, जहां हम हमेशा जाना चाहते थे।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपलोगों को एक बात बताना चाहता हूं। महात्मा गांधी पिछली सदी के महापुरुष थे। नरेन्द्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं। दो महान हस्तियों- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में एक बात समान है। उन्होंने श्रीमद राजचंद्रजी को प्रतिबिंबित किया है।
 
उन्होंने कहा कि इस राष्ट्र के विकास का विरोध करने वाली ताकतें और इस देश के उत्थान को पचा न पाने वाली ताकतें एक साथ आ रही हैं। जब भी देश में कुछ अच्छा होता है तो ये लोग एक अलग मुद्रा में आ जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस नेता मनिकम टैगोर ने इस बयान की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि अगर सर आप महात्मा गांधी से तुलना करते हैं तो यह शर्मनाक है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में टैगोर ने कहा कि बहुत सम्मान के साथ कहूंगा कि अपनी कुर्सी और पद पर रहकर चापलूस बनने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

क्या पाकिस्तान का होगा एक और विभाजन? बलूचिस्तान पर NSA डोभाल के एक बयान से समझें पूरी कहानी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को धमकी, एक लाख के बराबर एक को मारेंगे

अमेरिका का भारत और पाकिस्तान से तनाव बढ़ाने से बचने का आग्रह, विदेश मंत्रियों से करेंगे बातचीत

भारत से शुल्क वार्ता पर बोले ट्रंप, लगता है समझौता हो जाएगा

अमेठी में लगे विवादित पोस्टर, आतंक का साथी राहुल गांधी

अगला लेख