Video : चंबल से लगे सरहदी जिले नीमच में जल प्रलय जैसे हालात, चारों ओर पानी ही पानी

मुस्तफा हुसैन
सोमवार, 16 सितम्बर 2019 (14:21 IST)
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में भारी बारिश के चलते चारों ओर तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है। यहां पानी से करीब 100 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। सबसे ज्यादा नुकसान जिले के रामपुरा में हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी रेड अलर्ट जारी किया है। मंदसौर-नीमच में करीब 20 हजार लोग विस्थापित हुए हैं। 
 
सोमवार को चंबल प्रभावित रामपुरा सहित 20 गांवों में पानी नीचो तो उतरा, लेकिन बर्बादियों के निशान छोड़ गया। रामपुरा सेक्टर में चंबल के पानी से भले ही जान का नुकसान न हुआ, लेकिन लोगों की की दुकानों और घरों को भारी नुकसान हुआ है।
 
ALSO READ: MP में बारिश के चलते कई जिलों में जलप्रलय के हालात, मंदसौर का गांधीसागर बांध सुरक्षित, अलर्ट पर सेना
 
अहम बाद यह है कि रामपुरा को चंबल के पानी से प्रोटेक्ट करने वाली रिंगवॉल भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसका सुधार कार्य प्रशासन की बड़ी जवाबदारी है क्योंकि गांधीसागर डैम में अभी भी 13 लाख क्यूसिक पानी आ रहा है, जबकि निकासी मात्र पांच लाख क्यूसिक की ही हो रही है।
 
ऐसे में चंबल का पानी उसके कैचमेंट एरिया में तबाही ला रहा है और बेकवाटर लगातार इस रिंगवॉल को डैमेज करने में लगा है। इसके साथ ही प्रशासन पर ये बड़ी जवाबदारी है कि वह राहत कार्य तेजी से चलाए क्योंकि अकेले नीमच जिले में तीन हजार से ज्यादा लोग और 600 परिवार राहत शिविरों में रह रहे हैं। 
 
इससे पहले गांधी सागर बांध के केचमेंट एरिया का बेक वाटर जिले के दर्जनों गांवों और कस्बों में घुस गया। डैम बनने के बाद यह पहला मौका था, जब चंबल नदी का पानी रिंगवॉल को पार कर रामपुरा नगर में घुस गया। इस दौरान रामपुरा निवासी इसहाक खान ने कहा की ऐसी तबाही हमने कभी नहीं देखी। करीब 200 से अधिक दुकानें जलमग्न हो गईं और करीब आधा शहर पानी में डूब गया। 
 
एसपी नीमच राकेश कुमार सगर ने बताया की देवरान, ब्रह्मपुरा, जोड़मी, सोनड़ी, मोकम पुरा, राजपुरिया, आंतरी बुजुर्ग, महागढ़ आदि गांवों में भी चंबल का पानी घुसने के कारण ग्रामीणों को विस्थापित किया गया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
 
गौरतलब है की हर बार 1308 लेवल पर गांधीसागर डेम के गेट खोल दिए जाते हैं। इस बार 1312 का इंतज़ार किया गया, भारी आवक के कारण डैम के केचमेंट एरिया में बेक वाटर फैलने लगा और वह नीमच और मंदसौर के गांवों में घुस गया। उधर पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी स्थिति विकट है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

Jammu and Kashmir : डोडा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, हथियार और गोला बारूद बरामद

LIVE: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिखी भारी भीड़, ट्रेनों के प्रस्थान में देरी के कारण अफरातफरी का माहौल

MP के झाबुआ में निर्माणाधीन सिनेमाघर की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल

3 साल के जश्न से निकलीं रोजगार की 3 गारंटी

मेरठ का सौरभ हत्याकांड : मुस्कान-साहिल को जेल में नहीं आ रही नींद, नशे के लिए हो रहे हैं बैचेन, अधिकारियों ने किया खुलासा

अगला लेख